रविवार को सूरजपोल स्थित मतदान केंद्र पर हुआ शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Die-kamp-is-Sondag-by-die-stemlokaal-by-Surajpole gereël |
रविवार को सूरजपोल स्थित मतदान केंद्र पर हुआ शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 28 नवम्बर 2022 ) जिले में मतदाता सूचियों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन हुआ
जिसमें सूरजपोल स्थित बूथ क्रमांक 243, 244, मतदान केंद्र पर जाकर आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने ,हटाने व संशोधन के संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र के साथ कार्य हुए
निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान 1 जनवरी 2023 से 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक मतदाता सूची में दावे प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गई है, शिविर में उपस्थित बीएलओ बरकतखान, बीएलओ रामनिवास चौधरी, श्रम कल्याण अधिकारी सुरेश लहुआ व सुपरवाइजर गोपाल जी के साथ बैठकर वार्ड में आ रही मतदाता संबंधित परिसमन वाली समस्या के बारे में भी अवगत कराया और कहा कि
सत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके, इस शिविर में पार्षद दिनेश कुमार बारोट ने कहा कि हम सभी बूथ के अध्यक्ष ,वार्ड पार्षद एवं जनता के सहयोग से, प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, शिविर में संबंधित अधिकारी एवं वार्ड वासी मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें