प्रारंभिक शिक्षा का खेलकूद पंचांग जारी तीन समूह में होगी प्रतियोगिता - JALORE NEWS
![]() |
Directorate-of-Elementary-Education-issued-orders |
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रसारित किए आदेश - Directorate of Elementary Education issued orders
जालौर ( 2 नवंबर 2022 ) 66 वी जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 14 वर्ष तथा 11 वर्ष आयु वर्ग के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर ने बुधवार को खेलकूद पंचांग जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्रीराम गोदारा ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त पंचांग अनुसार जिले में तीन समूह में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित तिथियों में करवाया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं को लेकर 6 नवंबर 2022 से पूर्व विद्यालय स्तर पर अन्तर सदन खेल प्रतियोगिता करवाई जानी है । विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के आधार पर विद्यालय से खेलकूद में भाग लेने हेतु खेल दलों को जिला स्तर पर भेजा जाएगा तथा जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर हेतु भाग लेंगे।
प्रथम समूह की प्रतियोगिता जिला स्तर पर 13 नवंबर से 16 नवंबर तक प्रथम समूह की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, सॉफ्टबॉल, कुश्ती, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, जूडो, हॉकी, हैंडबॉल, फुटबॉल, जिम्नास्टिक,तैराकी, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस और क्रिकेट की प्रतियोगिताएं छात्र व छात्रा वर्ग की आयोजित करवाई जाएगी यह सभी खेल विगत समय से लगातार शिक्षा विभाग में चल रहे हैं।
द्वितीय समूह के आयोजन शिक्षा विभाग के खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल हुए नवीन खेलों को विभाग द्वारा द्वितीय समूह में आयोजित करवाया जाएगा यह आयोजन जिला स्तर पर 17 नवंबर से 20 नवंबर तक होगा। इस समूह में नवीन खेल बॉक्सिंग, साइकलिंग, बॉल बैडमिंटन, टेनिस वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, राइफल शूटिंग, मिनी गोल्फ, नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, स्पीडबॉल, तीरंदाजी आस्थे दा अखाड़ा, स्काय मार्शल आर्ट, रोलबॉल, कूड़ो, थ्रो बॉल और शतरंज की छात्र और छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
एथलेटिक्स राज्य स्तर आयोजन जालौर को
तृतीय समूह में 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र छात्राओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 21 नवंबर से 24 नवंबर तक होगा तथा एथलेटिक्स का राज्य स्तरीय आयोजन भी जालौर के भीनमाल में 11 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक प्रस्तावित किया गया है।
आयोजन हेतु होगा ब्लॉकवार आवंटन
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गोदारा ने बताया कि विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिला स्तर के आयोजन हेतु जिले के समस्त 10 ब्लॉक को अनुपातिक रूप में आयोजन हेतु खेलों का आवंटन किया गया है। समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त होते ही स्थान तय किए जा रहे हैं।
भाग लेने की अनिवार्यता निदेशालय से प्रसारित हुए पंचांग अनुसार प्रत्येक विद्यालय को किसी एक खेल में भाग लेना अनिवार्य है। राजकीय व निजी विद्यालय के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पाबंद किया गया है। विभाग के तय मानदंड अनुसार विद्यालयों को आवश्यक रूप से क्रीड़ा शुल्क जमा करवाना होगा। प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने पर भी क्रीड़ा शुल्क की बाध्यता है इस हेतु जिले में आदेश प्रसारित किए गए हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें