मेघवाल समाज 18 गाँव का आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता तथा दीपावली स्नेह मिलन का हुआ समापन : पुर्व विधायक रामलाल मेघवाल - JALORE NEWS
Eight-day-cricket-competition-of-Meghwal-Samaj-18-village-and-Deepawali-Sneh-Milan-concludes |
मेघवाल समाज 18 गाँव का आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता तथा दीपावली स्नेह मिलन का हुआ समापन : पुर्व विधायक रामलाल मेघवाल - JALORE NEWS
जालौर ( 2 नवंबर 2022 ) निकटवर्ती गाँव बोरटा की ढाणी वीरपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में मेघवाल समाज 18 गांव आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ । समापन समारोह का शुम्भारण अतिथिगण के हाथों से विश्वरत्न तथा संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर दीपक व माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व विधायक डाॅ.समरजीतसिंह, अध्यक्षता पुर्व विधायक रामलाल मेघवाल,वशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त डी. आई. जी. ओटाराम रोहिण, वशिष्ठ अतिथि भीनमाल के उपखण्ड अधिकारी जवाहर राम चौधरी तथा जसवन्तपुरा के उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह चंदावत , जिला शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल परिहार जालौर, समाजसेवी जयनारायण परिहार देलदरी,मेघवाल समाज छात्रावास के अध्यक्ष ओटाराम तथा कोषाध्यक्ष कालाराम दादालिया, सरपंच प्रतिनिधि दिनेशकुमार धनानी,सरपंच जेताराम, दाडमाराम मेघवाल खेडा, मागीलाल सेरणा, पटवारी सुंदरकुमारी बिशनोई, पटवारी केवाराम,पटवारी दूदाराम सेरणा ,समाजसेवी वेनाराम तथा अन्य अतिथिगण के सानिध्य में हुआ। सभी अतिथियों को साफा व माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह तथा बाबा साहेब की तस्वीर से बहुमान किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ. समरजीतसिह ने बताया कि खेल जीवन का ऐसा अंग है इसमे हार-जीत एक पहलू है।अतः खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला।अध्यक्षता करते हुए पुर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने विजेता तथा उपविजेता के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल ही है जो आपस मे प्रेम भाई- चारा बढ़ाता है।वशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त डी. आई. जी. ओटाराम रोहिण ने बताया।कि युवाओं को खेल के साथ में शिक्षा पर जोर देने तथा बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया गया।
वशिष्ठ अतिथि उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी तथा जसवन्तपुरा के उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया।कि खेलों से मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है।खेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल परिहार जालौर ने बताया।कि खेल तथा शिक्षा पर जोर देने की बात कही। अन्य अतिथिगण ने युवा वर्ग के लिये नीजी विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर समाजसेवी तथा भामाशाह पुखराज चौहान लूर ने घोषणा करते हुए बताया कि 18 गाँव मेघवाल समाज ढूढार पट्टी के आर्थिक स्थिति से कमजोर प्रतिभावान विधार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में तैयारी और कोचिंग के लिए पुखराज चौहान लूर तथा उनके ग्रुप ने आर्थिक सहायता की घोषणा की। जिससे वे विधार्थी देश के किसी भी अच्छे कोचिंग सेंटर में प्रवेश ले सकते हैं।
जिससे उच्च पद प्राप्त कर समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। आयोजन कमेटी मेघवाल समाज बोरटा की ढाणी वीरपुरा वालो ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 30 टीमो ने भाग लिया। सोमवार को एक बजे प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेवतडा व सेरणा के बीच हुआ । जिसमे रेवतडा की टीम 20 रन से विजय हुई। सभी भामाशाहो को माला व साफा पहनाकर,स्मृति चिन्ह तथा बाबा साहेब की तस्वीर देकर स्वागत किया गया। विजेता तथा उपविजेता को मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथिगण के हाथों से ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह, बाबा साहेब की तस्वीर तथा इनाम राशि दी गई।
इस अवसर पर समाजसेवी तथा संरक्षक नोपाराम चौहान खेडा,18 गाँव अध्यक्ष दिनेशकुमार काबा, संरक्षक अखाराम मोदरा, समाजसेवी तथा भामाशाह पुखराज चौहान लूर,सचिव हरदानाराम धाणसा, पी. टी. आई. हीराराम उमावत, उदाराम जी भीमपुरा कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मोदरा, प्रवक्ता जगदीश कुमार,मंच संचालन गोपाल कृष्ण सिंघल लूर,सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार टीलाराम सिंधल बिबलसर,मीडिया प्रभारी विक्रम काबावत,हीरालाल,रामलाल बंसल, अमृतलाल सिंघल लूर,जेताराम सरपंच, वचनाराम परमार , डुगरमल पालीवाल,उदाराम लूकड,दूदाराम चौहान,चन्दूकाबा, उतम डागी,भरतकुमार काबा,श्रवण कुमार काबा,अर्जुन गुर्जर,छगनलाल बंसल,बाबुलाल परमार,भूराराम, जामताराम काबा,फूलाराम काबा, पकाराम काबा,गोपाल काबा, जबराराम काबा,रतनलाल काबा, जीतू काबा,टीकमाराम खानपुर, विक्सा बौद्ध तथा इस प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाह,मेघवाल समाज बोरटा की ढाणी वीरपुरा के लोग,मेघवाल समाज18 गांव के पंच सोकलारामजी व धनारामजी सहित सभी पंचगण व सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें