लायंस क्लब के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर 24 को - JALORE NEWS
![]() |
Free-eye-checkup-camp-under-the-aegis-of-Lions-Club-on-24 |
लायंस क्लब के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर 24 को - JALORE NEWS
जालोर ( 19 नवम्बर 2022 ) लायंस क्लब के तत्वाधान में आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल, ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र एवं जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से तथा विजयकुमार मोदी के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जायेगा ।
क्लब सचिव अमन देवेंद्र मेहता ने बताया कि 24 नवंबर गुरुवार को 10 से 2 बजे तक राजेंद्र सूरी जैन दादावाड़ी नागरिक बैंक के पास नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जायेगा । जिसमें मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच की जाएगी ।
क्लब अध्यक्ष लॉयन विजय मोदी ने बताया कि मरीजों की अत्याधुनिक पद्धति से बिना टांके का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण भी निशुल्क किया जाएगा । इस अवसर पर 60 वर्ष से अधिक गरीब, दिव्यांग मरीजों को कैंप में नजदीक नजर का चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा।
साइट फर्स्ट अध्यक्ष लॉयन कालूराज मेहता ने बताया कि लायंस क्लब आंखों की जांच हेतु सदैव तत्पर रहा है एवं प्रति वर्ष 3 से 4 नेत्र जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाकर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करता रहा है ।
इस शिविर में अधिक से अधिक जरूरतमंदों को आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें