17 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के नाम बीएलओ के माध्यम से जोड़े जायेंगे - JALORE NEWS
![]() |
Giving-certificate-of-application-of-students-to-colleges-and-Rauma-schools-Will-happen |
महाविद्यालयों व राउमा विद्यालयों को विद्यार्थियों के आवेदन का प्रमाण पत्र देना होगा - Giving certificate of application of students to colleges and Rauma schools Will happen
जालौर ( 24 नवम्बर 2022 ) जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के दौरान जिले के राजकीय एवं मान्यता प्राप्त गैर राजकीय महाविद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 17 वर्ष से अधिक आयु के अध्ययनरत विद्यार्थियों के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने का कार्य संबंधित बीएलओ के माध्यम से किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने निर्देशित किया हैं कि संबंधित प्राचार्य एवं संस्था प्रधान राजकीय एवं मान्यता प्राप्त गैर राजकीय महाविद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 17 वर्ष से अधिक आयु के जो विद्यार्थी अध्ययनरत है उनका नाम वोटर हैल्पलाईन एप/वोटर पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ने के लिए ऐसे विद्यार्थियों की सूची संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करावें एवं विद्यार्थियों का वोटर हेल्पलाइन एप से 30 नवम्बर से पूर्व मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि जालोर जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने संस्थान में अध्ययनरत 17 वर्ष से अधिक आयु के पात्र विद्यार्थियों व दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े के लिए आवेदन किया जा चुका है तथा कोई भी विद्यार्थी वंचित नहीं रहा है, का प्रमाण पत्र वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को मेल करना होगा।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं निजी मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को उक्त प्रकार का प्रमाण पत्र 30 नवम्बर को अपने क्षेत्र के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा तथा मुख्य ब्लॉक अधिकारी मूल प्रमाण पत्र मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जालोर को प्रस्तुत करेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य संकलित सभी प्रमाण पत्रों को 5 दिसम्बर तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें