Ind Vs Eng Semifinal Score : सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा, टूट गया वर्ल्ड कप का सपना - JALORE NEWS
Ind-Vs-Eng-Semifinal-Score-India-s-humiliating-defeat-in-the-semi-finals-England-thrashed-by-10-wickets-shattered-the-dream-of-the-World-Cup |
Ind Vs Eng Semifinal Score : सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा, टूट गया वर्ल्ड कप का सपना - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 10 नवंबर 2022 ) India vs England T20 world cup 2nd semifinal: टीम इंडिया के लिए किस्मत एक बार फिर धोखा दे दी गई है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा धोया कि भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. इंग्लैंड ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की है, एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रनों की पारी खेली है. । इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत के गेंदबाजों की बखिया उड़ेध दी। इन दोनों के तूफानी अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस दूसरे सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। जहां उनका मुक़ाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रख। लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को मात्र 16 ओवर में पा लिया। बटलर ने 49 गेंद पर 3 सिक्स और 9 चौके की मदद से 80 रन बनाए। वहीं हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर 86 रन बनाए। अपनी पारी में हेल्स ने 7 सिक्स और 4 चौके लगाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। क्रिस वोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल को आउट कर दिया। राहुल विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। उन्होंने पांच गेंद पर पांच रन बनाए। राहुल के आउट होने के बाद भारत पर दवाब आ गया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्म और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े।
लेकिन शर्मा इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नज़र आए। तभी क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। रोहित सिक्स मारने के प्रयास में सैम करन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 27 गेंद पर 28 रन बनाए। इस दौरान भारतीय कप्तान ने चार चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए।
भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 25 रन
अर्शदीप सिंह- 2 ओवर, 15 रन
अक्षर पटेल- 4 ओवर, 30 रन
मोहम्मद शमी- 3 ओवर, 39 रन
रविचंद्रन अश्विन- 2 ओवर, 27 रन
हार्दिक पंड्या- 3 ओवर, 34 रन
इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव इस मैच में अपना विकेट फेंक कर चले गए। सूर्यकुमार ने आदिल रशीद की खराब गेंद को उचा उठा दिया और कैच आउट हो गए। सूर्यकुमार 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली का साथ देने हार्दिक पांड्या आए। तभी कोहली ने अर्धशतक लगाते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर के चार हज़ार रन पूरे किए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए 61 रन जोड़े।Virat Kohli को लगा झटका , क्या अब विराट कोहली खेलेंगे जाने विस्तार से जानकारी - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2022/11/T20-world-cup-Virat-Kohli-suffereda-setback-despite-his-brilliant-batting.html
लेकिन तभी भारत को चौथा झटका लगा। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली पवेलियन लौट गए। क्रिस जॉर्डन ने उन्हें आदिल रशीद के हाथों कैच कराया। कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और एक सिक्स लगाया। वहीं पांड्या ने भी अर्धशतक लगाते हुए 31 गेंद पर चार सिक्स और तीन चौके की मदद से 56 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने दो, आदिल रशीद और क्रिस वोक्स ने एक -एक विकेट झटके।
अजय का पोस्ट
सुपरस्टार अजय देवगन ने इस लंबी पोस्ट में लिखा, 'आपको हमेशा पूरे देश के जीतने के सपनों को हासिल करने के लिए जान लगाते हुए देखने पर चीयर करने का अनुभव हमेशा शानदार रहा है. हालांकि आपकी फिनाले का सफर थोड़ा छोटा रहा. बावजूद इसके हमने इसका हर पल आनंद लिया. मैं आप पर पूरे देश की ओर टकटकी लगाकर देखने की वजह से पड़ने वाले दबाव की कल्पना भी नहीं कर सकता. जीतना या हारना किसी भी खेल का एक हिस्सा होता है. दोनों ही नतीजे अकल्पनीय होते हैं. लेकिन हम आपके साथ हैं. हर ऊंचाई और गिरावट में, हर मुश्किल और हर घड़ी में, हम दुनिया की बेस्ट टीम के साथ खड़े हैं. ऊपर देखो दोस्तों. हम मजबूती से दोबारा वापसी करेंगे. आपका प्रशंसक, अजय देवगन.'
Highlights | IND vs ENG 2nd T20 Semi-final Scorecard, ENG 170-0: England do a Pakistan on India, win by 10 wickets
Highlights | IND vs ENG 2nd T20 Semi-final Cricket Live Score: Rohit Sharma's Team India will face Jos Buttler-led England in the second semifinal of the ICC men’s T20 World Cup 2022 at the Adelaide Oval on Thursday (November 10). Fans are hoping for a India vs Pakistan final, with Babar Azam's side already in the final after win over New Zealand on Wednesday (November 9). Rohit Sharma’s side topped Super 12 Group 2 table with four wins in five games, their only loss coming against South Africa at Perth. England, on the other hand, finished second in Super 12 Group 1, losing to Ireland and their game against Australia was washed out without a ball being bowled.
IND vs ENG T20 Highlights:
- Jos Buttler wins toss, England opted to bowl first
- 169 Runs as target for England
- England won by 10 wickets
In the T20 World Cup 2022, former India captain Virat Kohli has been in sparkling form with the bat – leading the run-scoring charts with 246 runs in 5 matches with Suryakumar Yadav second in the Indian tally with 225 runs at a strike-rate of over 193. England team are struggling with injuries with former world No. 1 T20 batter Dawid Malan and pace bowler Mark Wood in a race against time to get fit.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें