12 और 13 नवम्बर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर फ़्री बसों , वहीं परीक्षा केंद्र दूर होने से विद्यार्थियों की बड़ी परेशानी - JALORE NEWS
![]() |
Free-buses-for-forest-guard-recruitment-exam-on-12th-and-13th-November |
12 और 13 नवम्बर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर फ़्री बसों , वहीं परीक्षा केंद्र दूर होने से विद्यार्थियों की बड़ी परेशानी - JALORE NEWS
जालौर ( 11 नवंबर 2022 ) जालौर मुख्यालय से बड़ी खबर 12 और 13 नवम्बर को आयोजित होने वाली वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की जालोर केंद्रीय बस स्टैंड पर लगी भीड़ जालोर रोड़वेज द्वारा बसों की सुविधा नहीं होने से वनरक्षक परीक्षार्थियों विधार्थियों को हो रही है भारी परेशानी । जालोर रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से स्टुडेंट्स की कतारें में नज़र आईं । कंधे पर बेग लिए चेहरे पर एग्जाम की चिंता लिए स्टुडेंट्स ने बसों में किया जा रहा है सफर।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएंगी। जिसमें भर्ती परीक्षा में कुल 2300 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में प्रदेश के 16 लाख 36 हजार 516 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जोकि रीट में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या से भी ज्यादा है। ऐसे में प्रदेश के 30 जिलों में 5,057 परीक्षा केंद्रों पर दो दिन चार पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन होगी। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर तय परीक्षा समय के 1:30 घण्टे पहले ही पहुंच जाएं। ताकि तलाशी के बाद आप समय पर एग्जाम रूम में तय सीट पर बैठ सकें।
परीक्षा शुरू होने के तय समय के बाद किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। जिसमें पद के लिए औसतन 711 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा ।
वहीं दूसरी ओर जालौर से उदयपुर 200 किलोमीटर परीक्षा केंद्र आने से विद्यार्थियों की परेशानियों बढ़ाने लगी वही रोडवेज बस स्टैंड पर परीक्षाओं की उमड़ने लगी भीड़ , भीड़ के दौरान परीक्षा केंद्र दूर होने से विद्यार्थी परेशान नजर आए वहीं कुछ विद्यार्थी सुबह से ही बस स्टैंड पर खड़े नजर आएं । विद्यार्थियों के लिए जालोर मुख्यालय पर उदयपुर जाने के लिए कोई बस की व्यवस्था नजर नहीं आई ऐसे में बस स्टैंड पर जालौर केंद्रीय बस स्टैंड पर विद्यार्थियों का जमावड़ा लगता दिखाई दिया । वहां जालोर से उदयपुर जाने वाली बस कम होने के कारण भी विद्यार्थियों अपनी जान जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र पर जा रहा है। बसों पर लटक कर जान जोखिम में डालकर यात्रा की।
सबसे अधिक परेशानी परीक्षा देने के लिए जा रहीं महिला अभ्यार्थियों को हुई। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के लिए एक तरफ मुसीबत भी दिखाई दे रही है । क्योंकि परीक्षा केंद्र दूर होने और बस कम होने के कारण जिसे कुछ विद्यार्थी पीछे ही रह जाते हैं । बस पहुंचती ही बस भरा जाती है। ऐसी में कुछ विद्यार्थी पीछे छुट जाता है।बसों की सर्विस भी काफी कम है। जिस कारण बस स्टैंड पर काफी परेशानी हुई।
परीक्षा एग्जाम सेंटर इस जिले में बनाया है
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 30 जिलों में ही वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, पाली, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, हनुमानगढ़ और प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं इस बार जालोर जिला में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है । क्योंकि हर साल जालोर में नकल होने की संभावना बनी रहती है । जिसकों लेकर इस बार जालौर में एक भी परीक्षा सेंटर नहीं दिया गया ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें