जिला स्तरीय प्रजापत प्रतिभा सम्मान समारोह के आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर - JALORE NEWS
![]() |
Last-date-for-application-of-district-level-Prajapat-Pratibha-Samman-ceremony-is-25-November |
जिला स्तरीय प्रजापत प्रतिभा सम्मान समारोह के आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर - JALORE NEWS
जालौर ( 21 नवम्बर 2022 ) श्रीयादे सेवा संस्थान जालौर के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक प्रजापत छात्रावास में फूलाराम सियोटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में संस्थान के तत्वावधान में आगामी 25 दिसंबर 2022 को जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह होगा जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर निर्धारित है ।
संस्थान के अध्यक्ष फूलाराम सियोटा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में समस्त प्रजापत समाज (मारू , पुरबिया , बोडा)के छात्र छात्राओं को शामिल कियाश जाएगा । समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई । जिसमें कक्षा दशम में 75 प्रतिशत , कक्षा 12 में 70 प्रतिशत , स्नातक व स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले एवं राज्य , राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद -अन्य गतिविधिओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का सम्मान किया जाएगा ।
पूरे जिले से आवेदन प्राप्त हो रहे है जिनकी संस्थान द्वारा गठित कमेटी आवेदन की जांच कर रही है । पात्र प्रतिभा अपनी पूर्ण जानकारी आवेदन पत्र में भरकर संस्थान की ईमेल आईडी पर एवं तय किए गए स्थानों पर जमा करवा सकते हैं जिनमें ब्रिजेश प्रजापतआहोर , पूनमचंद प्रजापत चांदराई ,पारस कुमार सुगलिया जोधा, खंगाराराम प्रजापत भाद्राजून, भानु प्रकाश बाकरा, राजेश प्रजापत सियाणा , खुशाल प्रजापत रामसीन, दूदाराम प्रजापत मोदरान, विक्रम प्रजापत भीनमाल ,बाबूलाल प्रजापत जसवंतपुरा ,अनिल भाटी चितलवाना, चेतन प्रजापत रानीवाड़ा ,कृष्ण कुमार सांचौर, नरसाराम प्रजापत सायला , जामताराम प्रजापत बागोड़ा स्थान तय किए गए । समारोह में समाज के भामाशाह को जोड़ने का आह्वान किया गया । समारोह में गुजरात , महाराष्ट्र व दक्षिण भारत से हजारों समाजबंधु भाग लेंगे ।
बैठक में आगामी 23 जनवरी 2023 को श्रीयादे जयंती महोत्सव को धूमधाम से बनाने की बात कही गई साथ ही मारू कुम्हार समाज का दसवां सामूहिक विवाह समारोह अक्षय तृतिया 22 अप्रैल 2023 को आयोजित होगा । बैठक में संरक्षक चंपालाल देवड़ा ,ओम प्रकाश आर्य, गलबाराम आर्य, लादूराम मेवाड़ा ,कोषाध्यक्ष महेंद्र राठौड़ , उपाध्यक्ष शंकरलाल देवड़ा ,ललित देवड़ा ,किशोर देवड़ा ,कन्हैया लाल मेवाड़ा, प्रवक्ता नरपतलाल आर्य, महेंद्र मेवाड़ा ,शांतिलाल सियोटा, श्याम देवड़ा, दिनेश पोणेचा,मोहनलाल सियोटा, मनोज देवड़ा ,शांतिलाल पोणेचा ,गोकुल देवड़ा , रवि देवड़ा , नरेंद्र सियोटा, भगवानराम बड़वाल , प्रवीण मारू , भीमाराम रोपिया , दिनेश ओसवाल , मोतीलाल देवड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें