सत्ता के मोह में जनता की मजबूरियों का फायदा उठा रही राज्य सरकार - जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली - JALORE NEWS
Law-and-order-are-being-flouted-illegal-substances-are-being-sold-openly |
कानून व्यवस्थाओं की उड रही धज्जियां, अवैध पदार्थों की बिक्री हो रही खुले आम - Law and order are being flouted, illegal substances are being sold openly
जालोर ( 1 नवंबर 2022 ) जालोर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने जालोर जिले के साथ राजस्थान सरकार के द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार की घोर निंदा करते हुए बताया की जिले की जनता सरकार और सरकारी तंत्र से पूर्ण रूप से परेशान हैं, लेकिन सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही हैं। जिले भर में पेयजल सहित बिजली, सड़क, कृषि हेतु पानी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था परेशान हैं।
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली से विशेष संवाद में उन्होने बताया की जालोर जिले में सरकार के द्वारा सकारात्मक प्रगति हेतु कुछ भी नहीं किया गया हैं, राजनीतिक संरक्षण में भ्रष्टाचार में दिनोंदिन बढोतरी हो रही हैं।
उन्होने बताया की क्षेत्र में कृषि कार्यो हेतु एक मात्र स्त्रोत नर्मदा नहर हैं, जिसमें भी भ्रष्टतंत्र के कारण अनुचित पानी वितरण के कारण किसान वर्ग में चिंता बनी हुई हैं। इस वर्ष बरसात अच्छी होने के कारण जवाई बांध में पानी उपलब्ध होने पर भी सरकार द्वारा जवाई नहीं में पानी नहीं छोडा गया, जिसके कारण क्षेत्र में भौमजल में भारी गिरावट आई हैं, जिसके कारण किसानों द्वारा कृषि कार्यो के लिए नर्मदा नहर पर आश्रित होने के अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं उपबध हैं। बाढ के हालात होने पर जवाई बांध के पानी को जालोर के लिए छोडा जाता हैं, लेकिन जब जालोर जिले को कृषि और पीने के लिए जवाई बांध के पानी की आवश्यक्ता होती हैं तो सरकार द्वारा जालोर जिले की अनदेखी की जाती हैं।
भूमिपुत्रों को पानी के साथ-साथ आवश्क्ता के अनुरूप बिजली भी उपलब्ध नहीं होने के कारण वे सिंचाई नहीं कर पा रहे है, और मशीनों के संचालन हेतु मंहगाई की स्थिति में भी ईधन को खरीदने के लिए मजबूर हैं। सरकार एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों को पूर्व में भी शिकायतें करने के उपरांत भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।
राजस्थान सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार आम समस्या हो चुकी है। सांचौर नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान में सार्वजनिक स्थलों के पट्टे विशेष लोगों को उपलब्ध करवा दिय गए है। जिसके विरूद्ध में सांचौर नगर पालिक के पार्षदगण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही सांचौर नगर पालिका क्षेत्र में नालियों, सडकों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी करने, वार्डाें की समस्याओं सहित स्वच्छता, बिजली, पानी की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरणा चल रहा हैं। भ्रष्टाचार में सरकार पूर्णतः डूब चुकी है सार्वजनिक स्थलों पर पट्टे जारी होेने के साथ-साथ बिजली उपकरण, सडक निर्माण कार्य एवं अपराधिक गतिविधियों में भी भ्रष्टाचार सक्रिय भूमिका निभा रही हे।
क्षतिग्रस्त सडकों के लिए राजस्थान सरकार के विरूद्ध जन अधिकार यात्रा एवं धरने, विरोध पदर्शनों के माध्यक्ष से भी लिखित एवं मौखिक सूचना दी जा चुकी हैं, लेकिन उसके संबंध में किसी प्रकार का सकारात्म परिमाण दिखाई नहीं दे रहे हैं। जालोर जिला मुख्यालय पर आयोजित महा पडाव कार्यक्रम के दौरान जिलाध्य श्रवणसिंह राव बोरली द्वारा चलाए गए धरणे को समाप्त करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा तुरंत सही करवाने का आस्वासन प्राप्त हुआ था, लेकिन सरकार और कर्मचारियों द्वारा लिपापोथी कर काम को पुनः रोक दिया और जनता को बेवकुफ बनाने का काम किया।
जालोर जिले के किसानों को आर्थिक संबंल देने वाली नर्मदा नही में पानी के अनुसूचित वितरण व्यस्थ्था के अभाव में भ्रष्टाचार के शिकार हुए है। नर्मदा नहर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिसमें पुर्ननिर्माण हेतु सरकार द्वारा बजट पास किया गया हैं, लेकिन स्थानिय प्रशासन और सरकारी निगरानी के अभाव के कारण पुर्ननिर्माण का कार्य शुरू होने से पूर्व ही बजट उठा लिया गया हैं, और नर्मदा नहर में पुर्ननिर्माण के काम किया ही नही गया।
भीनमाल शहर को 30 सितंबर तक पेयजल उपबब्ध कराने के लिए कहा गया था लेकिन अभी तक भीनमाल शहर सहित सांचौर, जालोर और जिले के विभिन्न गावों में पेयजल समस्या बनी हुई हैं। स्थानिय नागरिकों द्वारा पीने के पानी के लिए टंकरों के माध्यम से उपलब्ध किया जा रहा हैं, जिसके कारण आमजन पर आर्थिक दबाव बन रहा हैं। सरकारी दस्तावेजों में नर्मदा नहर के तीन प्रोजेक्ट एफआर, डीआर और एआर के माध्य से कई स्थानों पर पानी उपलब्ध होने की पुष्टी हो रही हैं, लेकिन वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं होने के कारण जनता में भारी रोष हैं।
भ्रष्टाचार में राजस्थान देश में अव्वल हैं, वहीं राजस्थान में सर्वाधिक भ्रष्टाचार जालोर जिले में हो रहा हैं। सरकारी तंत्री और पूलिस प्रशासन की शिथिलता के कारण सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार आम बात हो चुकी है। सांचौर नगर पालिका में जन्म-मृत्यु पंजिकरण से लेकर प्लोट के पंजीकरण में भी भ्रष्टाचार के नाम पर आमजन से वसुली की जाती हैं।
तस्करी और नशीले पदार्थो के अवैध क्रय-विक्रय से आमजन में भय और प्रशासन पर अविश्वास का का वातावरण बना हुआ हैं। स्मैक, एमडी एवं अवैध शराब की बिक्री के कारण युवाओं में नशे की प्रवृति बढ रही हैं जिसके कारण क्षेत्र में चोरी, लूट, हत्याओं सहित बलात्कार जैसी बारदातों में भी बढोतरी हो रही हैं।
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की अगर सरकार और सरकारी तंत्र जिले के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार और अपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही नहीं करती हैं तो भारतीय जनता पार्टी विशाल जनजागृति आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
जालौर जिला औटौरिकशा यूनियन ने ज्ञापन सौंपा गया
वहीं भारतीय किसान संघ के द्वारा कलैक्ट्रेट के सामने अपनी जायज़ मांग ,जवाई बांध का पानी जवाई नदी में छोड़ने व अन्य जायज़ मांग को लेकर शांति पुर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ,जिसके समर्थन में जालौर जिला औटौरिकशा यूनियन ने भारतीय किसान संघ के समर्थन मे अतरिक्त कलैक्टर मोहदय द्वारा, राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया ,किसानों की यह बहुत ही बड़ी समस्या है इसका समाधान सभी जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन व आम नागरिकों को मिल कर सरकार पर दबाब डाल कर करा सकते है , इस मौके पर हमारे जिलाअध्यक्ष नंदलाल खटीक ,जिला महामंत्री भंवरलाल जिला सचिव थानाराम स्टैड प्रभारी हिरालाल माली दयाराम हांजी खान व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।
रणछोड़ भारती महाराजा ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने अनशन पर बैठे किसानों को मंगलवार शाम को लेटा महंत रणछोड़ भारती ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। जबकि किसानों ने धरना जारी रखने का निर्णय रखा है। अब एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर किसानों के हक की बात सरकार के साथ करेगा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें