एनएचएम कार्मिकों ने दिया ज्ञापन: पुराने अनुभव को नियमों में लेकर नियमित नियुक्ति की रखी मांग - JALORE NEWS
![]() |
NHM-personnel-gave-memorandum-keeping-old experience-in-rules-demand-for-regula-appointment |
एनएचएम कार्मिकों ने दिया ज्ञापन: पुराने अनुभव को नियमों में लेकर नियमित नियुक्ति की रखी मांग - JALORE NEWS
जालोर ( 24 नवंबर 2022 ) राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कार्मिक संघ ने Rajasthan contractual Hiring to Civil Post 2022 के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएचएम कार्मिकों के पुराने अनुभव को नियमों में लेते हुए नियमित पदों पर नियुक्ति देने संबध में जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया।
राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कार्मिक संघ के संयोजक चरण सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 लागू किये जा रहे है जिसके लिये राजस्थान एनआरएचएम प्रबंधकीय संविदा कार्मिक संघ माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करती है।
साथ ही उक्त नियमों में संविदा कार्मिकों के पुराने अनुभव को नियमों में लेकर नियमित पदों पर नियुक्त करने संबधित मांग रख कर ज्ञापन दिया गया है।
उन्होने बताया कि Rajasthan contractual Hiring to Civil Post 2022 नियमों के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा संविदा पर कार्यरत कार्मिकों का पुराना अनुभव (10-15 वर्ष) को शुन्य करते हुये उक्त नियम में पुनः संविदा पर लिया जा रहा है। नियमों के अनुसार संविदा कार्मिक पुनः 5 वर्ष की संविदा सेवा पूर्ण करने के पश्चात् यदि राजस्थान सरकार में उन संविदा पद अथवा उसके समकक्ष पद का कोई स्थायी पद संबधित विभाग में होगा तब राज्य सरकार द्वारा इन संविदा कार्मिकों को नियमित पदों पर स्क्रीनिंग के माध्यम से नियुक्ति देने का प्रावधान किया गया है।
उन्होने बताया कि इसी संदर्भ में जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन देकर एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत 36178 संविदा कार्मिकों को Rajasthan contractual Hiring to Civil Post 2022 के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत संविदा कार्मिकों जो गत 10-15 वर्षो से कार्यरत है उन कार्मिकों के पुराना कार्यानुभव नियमो मंे सम्मिलित कर उन्हे राजस्थान सेवा नियम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत नियमित पदों पर नियुक्ति दिलवाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर सुशील माथुर, हरफुल धिंटाला, रमेश पन्नु, इन्द्रकुमार, शंकर सुथार समेत कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें