सुन्देलाव तालाब पर सीसी रोड को लेकर लापरवाही सामने आई , यहां सड़क आसपास के लोगों मुसीबत में डाल सकतीं हैं , प्रशासन की लापरवाही - JALORE NEWS
![]() |
Negligence-came-to4the-fore-regarding-CC-road-on-Sundelav-pond |
सुन्देलाव तालाब पर सीसी रोड को लेकर लापरवाही सामने आई , यहां सड़क आसपास के लोगों मुसीबत में डाल सकतीं हैं , प्रशासन की लापरवाही - JALORE NEWS
जालोर ( 21 नवम्बर 2022 ) जालौर शहर के सुन्देलाव तालाब पर ओवरफ्लो निकासी मार्ग पर बनाई जा रही सीसी रोड में लापरवाही बरती जा रही हैं , जालोर शहर के सुंदरला तालाब पर समय - समय पर सौन्दर्यकरण कार्य और निर्माण को लेकर भामाशाह के द्वारा सुंदेलाब तालाब पर निर्माण कार्य करते आ रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं आज सुंदरलाब तलाब की अब वर्तमान में लाखों रूपया खर्च करके सड़कों निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन जालोर शहर के सुन्देलाव तालाब के ओवरफ्लो निकासी मार्ग पर बनाई जा रही सीसी रोड में पाईप लाईन नही डालने से यहां निचले इलाके को होगा खतरा , वहीं आसपास में निवास कर रहे हैं लोगों को भी भरी परेशानी उठानी पड़ सकती है। वहीं दूसरी ओर पास में बनें श्मशान भूमि होने के कारण भी काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है ।
जिसका खमियाजा यहां के आसपास में निवास कर रहे हैं और श्मशान भूमि वाले तथा निचले इलाके के लोगों को परेशानी होगी। वहीं पर पास में मंदिर भी बने हैं जिससे मंदिर के दीवारों में क्षतिग्रस्त होने का भी खतरा बढ़ सकता है। जालौर नगर परिषद और जालौर स्थानीयता प्रशासन अगर समय रहते सड़कों निर्माण कार्य में पाईप लाइन बिछाने में अगर लापरवाही बरती है , तो आने वाले समय में यहां के स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना सकती है । इन दिनों में कार्य भी जोर - जोर से हो रहा है। इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो यहां लापरवाही नगर परिषद और जालौर प्रशासन की जिम्मेदारी होगी ।
जिससें यहां पर लाखों रुपए खर्च करके सड़कों निर्माण कार्य अगर बनाकर तैयार भी हो भी जाता है फिर भी बाद में दुबारा लाखों रूपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही है । क्योंकि स्थानीय लोगों को मुसीबत में डाल सकतीं हैं यहां कि सड़क अब भी समय रहते हैं ।
यहां पर जालोर नगर परिषद् और जालौर स्थानीयता प्रशासन अगर अधिकारियों इस मामलें को लेकर अगर कार्यवाही करतीं हैं तो । यहां फिर स्थानीय प्रशासन अधिकारी अपने जिम्मेदारी से आंखें मूंदे दिखाई दे रहा हैं, जिसके चलते कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देना चाहते है । जिसकें चलते ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं । और लाखों रुपए ऐसी ही बर्बाद करने में लगे हुए हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें