जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पत्रकारों से हुए रूबरू - JALORE NEWS
![]() |
The-state-government-is-determined-to-provide-basic-facilities-to-the-common-man-Pukhraj-Parashar |
राज्य सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित-पुखराज पाराशर - The state government is determined to provide basic facilities to the common man - Pukhraj Parashar
जालोर ( 4 दिसम्बर 2022 ) जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर रविवार को उपखण्ड कार्यालय भीनमाल में पत्रकारों से रूबरू हुए।
उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। राज्य सरकार द्वारा 4 वर्षों में विकास के नये आयाम स्थापित किये गये है तथा आमजन के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर उन्हें लाभांवित किया जा रहा हैं। राज्य सरकार द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई के माध्यम से माह के प्रथम, द्वितीय व तृतीय गुरूवार को क्रमशः ग्राम स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय व जिला स्तरीय जनुसनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा हैं। इसी प्रकार जिले में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में से वर्तमान में 97 प्रतिशत प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत प्रदान की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के नवाचार ‘चिरंजीवी जालोर’ से जिले के 75 प्रतिशत परिवारां को जोड़ा जाकर स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है तथा जिले के ‘नरसाणा मॉडल’ की राज्यभर में प्रशंसा हुई है। उन्होंने कहा कि नर्मदा परियोजना के तहत एफ.आर. व डी.आर. प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है वही सांचौर व चितलवाना में आई.टी.आई., सांचौर, चितलवाना, आहोर व रेवतड़ा में राजकीय महाविद्यालय, जालोर शहर में टाउन हॉल, पर्यटन विकास के लिए दुर्ग संरक्षण सहित विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। जालोर दुर्ग पर सड़क निर्माण कार्य के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन्दिरा रसोई केन्द्रों के माध्यम से मात्र 8 रूपये के शुल्क पर भोजन उपलब्ध करवाने, बेरोजगार आशार्थियों का लाभांवित करने के लिए रोजगार मेले व जिले में कृषि महाविद्यालय व अनार मण्डी स्थापित करने सहित विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं।
इस दौरान पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें