Jalore News
वर्थ वैलनेस फाउंडेशन ने टीलाराम सिंधल बिबलसर को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित - JALORE NEWS
![]() |
honored-for-excellent-work |
वर्थ वैलनेस फाउंडेशन ने टीलाराम सिंधल बिबलसर को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित - JALORE NEWS
जालौर ( 22 नवम्बर 2022 ) बिबलसर गाँव के सामाजिक कार्यकर्त्ता, स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकार, युवा कलमकार एवं लेखक तथा समाजसेवी टीलाराम सिंधल बिबलसर को राष्ट्रीय स्तर पर वर्थ वैलनेस फाउंडेशन की संस्था की ओर से सामाजिक कार्य के लिए राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया। संस्था द्वारा हर साल देश के विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण व समाज सेवा इत्यादि में विशिष्ट योगदान देने वालों का इस सम्मान के लिए चयन किया जाता है। संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चयनित प्रतिभागियों को यह सम्मान 16 नवम्बर 2022 को ऑनलाइन दिया गया।सामाजिक कार्यकर्त्ता टीलाराम सिंधल बिबलसर ने इस सम्मान के लिए वर्थ वैलनेस फाउंडेशन की संस्थापक मानसी वाजपेई व सह संस्थापक सौम्या बाजपेई सहित सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि अवार्ड हमें जीवन में और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। टीलाराम सिंधल बिबलसर को इससे पहले भारत सरकार खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र जालौर के राष्ट्रीय युवा कोर से राज्य स्तरीय पर तथा मेघवाल समाज की ओर से राज्य स्तरीय व मेघवाल महाकुंभ झुंझूनू में जिलाध्यक्ष के पद पर उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा जिले के अन्य जनप्रतिनिधि भी टीलाराम सिंधल बिबलसर को सामाजिक कार्य व पत्रकारिता की सराहना के साथ उसे सम्मानित कर चुके हैं। राष्ट्रीय प्रतिज्ञा पुरुस्कार से सम्मानित होने पर शोशल मीडिया के माध्यम से हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देने का दिनभर तांता लगा रहा और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें