आंहनवाडी कार्यकर्ताओं की बिशाला नंदघर में सेक्टर मीटिंग का अयोजन - JALORE NEWS
Organized-sector-meeting-of-Anhanwadi-workers-in-Bishala-Nandghar |
आंहनवाडी कार्यकर्ताओं की बिशाला नंदघर में सेक्टर मीटिंग का अयोजन - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
बाडमेर ( 5 नवम्बर 2022 ) महिला एवं बाल विकास विभाग की बिशाला सैक्टर परियोजना बाड़मेर ग्रामीण मंडल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक सुपरवाइजर नीतू चौहान की उपस्थिति में शनिवार को आयोजित हुई।
चौहान ने कहा शाला पूर्व शिक्षा की महत्ता के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को नियमित आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजें और उनके बाल विकास में अहम भागीदारी निभाएं।
शाला पूर्व शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। और साथ में गर्भवती और धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।
प्रकाश सिंह ने शक्तिशाली महिला संगठन समिति संस्था के बारे में परिचय कराते हुए कहा की हमें आंगनवाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक बच्चों को ईसीसीई गतिविधि करानी है। ईसीसीई गतिविधि कराने से बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास में बढ़ोतरी होती है।
साथ में 0 से 3 वर्ष और 3 से 6 वर्ष गर्भवती, धात्री महिलाओं और किशोरी बालिकाओं का डाटा लिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें