कम्बल वितरण कर एकादशी मनाई गई:विस्नोई - JALORE NEWS
![]() |
Ekadashi-was-celebrated-by-distributing-blankets-Visnoi |
कम्बल वितरण कर एकादशी मनाई गई:विस्नोई - JALORE NEWS
सिरोही ( 5 नवम्बर 2022 ) नशा मुक्ति एंव पुनर्वास केंद्र कालंद्री में देवकादशमी के पावन अवसर पर स्नेह मिलन हुआ। इस अवसर पर ग्रामीण मानव सेवा उत्थान व अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के विशेष आमत्रित सदस्य रामेश्वर लाल विश्नोई ने लाभार्थियों से व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उनके अनुसार नियमावली बनाई प्रत्येक मरीज को उनके नशा से लिप्त होने से उनके जीवन में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना मुस्किल है परंतु जो नशे के जाल के फस गया है उनको निकाल कर नया जीवन देने का सहभागीता निभाई जा रही हे और लाभार्थियों कम्बल वितरण करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
वही चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरपतदान चारण ने मरीजों से रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया और बताया की नशा मुक्ति केंद्र से लाभार्थियों को नया जीवन मिला हे नशे की चपेट में आने वाले लोग नशा की पूर्ति की कमी आय भी कम पड जाती है जिससे वह अपराध की तरफ भी बढ़ जाता और समाज में भी उनकी लोक लाज स्वाह:हो जाती है इसलिए नशे की तरफ रुख करने वाले अपना जीवन तबाह कर देते है। वही सामाजिक कार्यकर्ता.आरवायएमपी नटवर सिंह ने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की जानकारी दी गई। वही नर्सिंग ऑफिसर जगदीश सिंह चारण,इसी मौके पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारन,स्वाथ्य कर्मचारी तेजाराम, प्रभाराम घांची,सुरेंद्र सिंह,मोतीलाल,
अन्य कर्मचारी डूंगाराम देवासी,जगमाल देवासी,उत्तम,हीराराम माली, गोवाराम घांची,राम सिंह,बाबूलाल,संकर लाल,मचाराम,प्रवीन कुमार,वचनाराम,
विक्रम सिंह,ठाकरी देवासी, के साथ अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में सफल स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें