जालौर के लोकप्रिय नेता नितेश राजपुरोहित जालौर के सियासी गलियारों में अपनी अलग पहचान बनाई है - JALORE NEWS
![]() |
Popular-leader-of-Jalore-Nitesh-Rajpurohit-made-his-own-identity-in-the-political-corridors-of-Jalore. |
जालौर के लोकप्रिय नेता नितेश राजपुरोहित जालौर के सियासी गलियारों में अपनी अलग पहचान बनाई है - JALORE NEWS
जालोर ( 1 नवंबर 2022 ) आज हम आपको जालोर जिले के एक ऐसी युवा से रूबरू करवाएगे जो किसी लोहे से कम मजबुत नहीं है । हम बात कर रहे हैं। नेता नितेश राजपुरोहित की । जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है । राजपुरोहित समाज में एक अनोखी पहचान बनाई रखीं हैं । चाहे वो राजनीतिक श्रेत्र हो या फिर सामाजिक श्रैत्र यहां परिवार क्षेत्र हर जगह पर वो अपने दमखम से सराहनीय कार्य को अंजाम देतीं हैं । लोगों की मदद करने के लिए हर समय रहता है । अब सीधे मुद्दे पर आते हैं।
जालौर के उभरते हुए दबंग युवा नेता नितेश राजपुरोहित की युवाओं में अच्छी लोकप्रियता है छोटी उम्र से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए तब से लेकर अब तक वे कई बार युवाओं के साथ उग्र धरना प्रदर्शन और हड़ताल करते नजर आते हैं उनकी छवि एक दबंग छात्र नेता के तौर पर पहचानी जाती हैं । जिले में कहीं पर भी युवाओं और छात्रों की समस्याओं को लेकर युवाओं के साथ आगे नजर आते हैं वे पूर्व में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न दायित्व पर रहे हैं उन्होंनेअपनी छात्र राजनीति से जालौर के सियासी गलियारों में अपनी अलग पहचान बनाई है
वर्तमान में वे भाजपा युवा मोर्चा आईटी सेल जिला कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व देख रहे वर्तमान में जालौर के दबंग युवा नेताओं में जब भी नाम लिया जाता है तब इनका नाम सर्वप्रथम लिया जाता है ।
एक टिप्पणी भेजें