Shraddha Murder Case: चाकूओं के अलावा पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, आफताब के माता पिता से भी हुई पूछताछ - JALORE NEWS
![]() |
Shraddha-Murder-Case-Apart-from-knives-the-police-got-important-clues |
Shraddha Murder Case: चाकूओं के अलावा पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, आफताब के माता पिता से भी हुई पूछताछ - JALORE NEWS
मुम्बई ( 25 नवम्बर 2022 ) मुंबई: श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को मुंबई के पास भायंदर नहर में मोबाइल फोन की तलाश की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मीरा, भायंदर, वसई, विरार पुलिस के कर्मियों ने तलाश में मदद की. दिल्ली पुलिस की टीम एक सप्ताह से मुंबई के पास वसई इलाके में डेरा डाले हुए है, जहां वालकर और उसका लिव-इन पार्टनर व हत्यारोपी आफताब पूनावाला रहता था.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्या कांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को हर दिन नये-नये सुराग मिल रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की टीम को मुंबई के पास भायंदर नहर में एक मोबाइल फोन मिला है. बता दें, हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम बीते एक सप्ताह से मुंबई के पास वसई इलाके में डेरा डाले हुए है. इसी जगह श्रद्धा वालकर और उसका लिव-इन पार्टनर सह हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला रहता था. जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा और आफताब के दोस्तों, रिश्तेदारों और उनके द्वारा किराए पर लिए गए फ्लैटों के मालिकों के बयान भी दर्ज किए.
पांच बड़े चाकू बरामद: श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 5 बड़े चाकू बरामद किए हैं. पुलिस ने उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिए हैं. इससे पहले आरोपी आफताब ने बताया था कि उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के लिए कई हथियारों का इस्तेमाल किया था. गौरतलब है कि पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. हत्या करने के बाद उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर दिए और इन्हें अलग-अलग जगह फेंकता रहा.
श्रद्धा के माता पिता का बयान दर्ज: मुंबई में श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब के माता पिता का पुलिस ने बयान दर्ज किया है. इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में जो श्रद्धा की चिट्ठी आयी थी उसके बाद से ही आफताब के माता-पिता को पता था कि आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता है. रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के माता-पिता अपने बेटे से मिलने मुंबई आये थे.्
मुंबई पुलिस तत्परता दिखाती तो नहीं होती हत्या: Had the Mumbai Police shown promptness, the murder would not have happened
आफताब की मारपीट के तंग आकर श्रद्धा ने 2020 में ही पालघर पुलिस के सामने इसकी शिकायत की थी. अपनी शिकायत में श्रद्धा ने अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर उसकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था. श्रद्धा ने यह आशंका भी जताई थी कि आफताब उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा. इस मामले में महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पालघर जिले के पुलिसकर्मियों को श्रद्धा वालकर की शिकायत को गंभीरता से लेना चाहिए था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि बाद में श्रद्धा ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. इसके बावजूद अगर श्रद्धा की शिकायत पर पुलिस गंभीरता से संज्ञान लेती तो शायद श्रद्धा की जान बच सकती थी.
कम से कम समय में कड़ी सजा- अमित शाह: वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी गुरुवार को कहा कि श्रद्धा वालकर हत्या मामले में कम से कम समय में आरोपी के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करेंगे. टाइम्स नाउ सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि पूरे मामले पर उनकी नजर है. उन्होंने कहा कि जिसने भी यह किया है, दिल्ली पुलिस और अभियोजन पक्ष कानून और अदालतों के माध्यम से कम से कम समय में सख्त सजा सुनिश्चित करेंगे.
पुलिस ने कातिल को दिए 2 ‘मौके’ -Police gave 2 chances to the murderer
श्रद्धा के हत्या मामले में महाराष्ट्र के दो पुलिस स्टेशनों पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है। तुलिंज पुलिस ने पहली गलती ये की थी कि उसने 2020 में श्रद्धा की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था। इसके बाद अब माणिकपुर पुलिस की दूसरी बड़ी लापरवाही सामने आई है। श्रद्धा के पिता ने सितंबर में माणिकपुर पुलिस के पास अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दी थी। इस पर पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की लेकिन दिल्ली पुलिस को संपर्क नहीं किया। इस पर मुंबई पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन, दिल्ली पुलिस को संपर्क नहीं किया। जबकि पुलिस को यह जानकारी दी गई थी कि वो आफताब के साथ दिल्ली में था। बावजूद इसके माणिकपुर पुलिस ने दिल्ली की पुलिस से संपर्क नहीं साधा। माणिकपुर पुलिस ने दो महीने बाद यानी 9 नवंबर को दिल्ली पुलिस को संपर्क किया था। जबकि श्रद्धा के लापता होने की शिकायत उनके पास सितंबर में ही आ गई थी। पुलिस ने सिर्फ आफताब को वहां बुलाया था और हल्की पूछताछ करके उसे जाने दिया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर माणिकपुर पुलिस सितंबर में ही दिल्ली पुलिस से संपर्क साध लेती तो शायद श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को ढूंढने का काम पहले शुरू हो जाता और आफताब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाता था।
https://twitter.com/ANI/status/1595759806526410752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1595759806526410752%7Ctwgr%5E755a95b9e82ce245e1ef4774f5ba656511fc3c60%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-39176604452409141136.ampproject.net%2F2211042305000%2Fframe.html
श्रद्धा के डेंटीस का बयान दर्ज - Recorded statement of Shraddha's Dantes
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर के दांतों की जानकारी हासिल करने के लिए वसई के आई डेंटिस्ट क्लिनिक के डेंटिस्ट डॉक्टर इशान अतुल मोटा का बयान दर्ज किया है। पुलिस ने उसके दांतों का एक्स-रे भी लिया है और उसे दिल्ली से लाए गए दांत से उसका मैच करेंगे। दंत चिकित्सक मोटा ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा नवंबर 2021 में तीन रूट कैनाल उपचार और एक दांत निकालने के लिए अलग-अलग मौकों पर उनसे मिलने गई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि श्रद्धा अपने इलाज के लिए कम से कम आठ सिटिंग के लिए मेरे पास आई थीं और श्रद्धा ने अपने इलाज का भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से किया था। बता दें कि अगर दांत बरकरार हैं तो खोपड़ी की पहचान करने में मदद मिल सकती है।
आफताब का पॉलीग्राअफ टेस्ट - Aftab's polygraph test
कातिल आफताब से सच उगलवाने के लिए उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जा रहा है। आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट 6 से 8 घंटे तक चल सकता है। ये टेस्ट पहले होना था। लेकिन आफताब को 104 डिग्री बुखार आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था।।
साकेत कोर्ट में श्रद्धा व आफताब के एक-एक दोस्त के बयान दर्ज - Statements of each friend of Shraddha and Aftab recorded in Saket court
श्रद्धा व आफताब के दोस्तों ने गुरुवार को साकेत कोर्ट में बयान दर्ज कराए। उन्होंने अदालत में कहा कि आफताब श्रद्धा को पीटता था और जान से मारने की धमकी देता था। श्रद्धा ने कई बार उन्हें इस बारे में बताया था। श्रद्धा हमेशा दुखी रहती थी।
महरौली के जंगल में मिले श्रद्धा के बाल - Shraddha's hair found in Mehrauli forest
दिल्ली पुलिस को छतरपुर के जंगल से श्रद्धा के बाल मिले गए हैं। छत्तरपुर के जंगल से जो जबड़ा मिला है उसमें सिर्फ दांत हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जबड़े से ही बाल मिले हैं। छतरपुर के जंगल से जो शव के टुकड़े मिले हैं उनमें से दो टुकड़ों से स्पष्ट हो गया है कि वह महिला के ही हैं। जबड़े व कूल्हे की हड्डी से पता लग रहा है कि वह महिला के टुकड़े हैं।
श्रद्धा का सिर मिलने की संभावना लगभग खत्म - Chances of getting Shraddha's head almost over
पुलिस अधिकारियों के अनुसार श्रद्धा का सिर मिलने की संभावना लगभग खत्म हो गई हैं। जबड़े का जो हिस्सा मिला है उसमें सिर्फ दांत मिले हैं। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि श्रद्धा के सिर को जंगली जानवर खा गए हैं।।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें