जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के मुंबई आगमन पर प्रवासियों ने किया सत्कार - JALORE NEWS
Meeting-expatriates-in-Platinium-Market-and-discussing-business |
प्लेटिनियम मार्केट में प्रवासियों से मुलाकात कर व्यापार के बारे मे चर्चा कर हाल चाल जाने - Meeting expatriates in Platinium Market and discussing business
मुंबई ( 22 नवम्बर 2022 ) दक्षिण मुंबई क्षेत्र के बापूराव पट्ठे मार्ग स्थित मोबाइल एसेसरीज मार्केट प्लेटिनियम मॉल में जालोर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के मुंबई आगमन पर प्रवासी राजस्थानियों ने गुलदस्ता व शॉल ओढ़ाकर सत्कार किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दो दिवसीय यात्रा पर है और वह बुधवार को होने वाले संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं।उन्होंने मोबाइल मार्केट में सभी प्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि उदयपुर में होने वाले प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर के विषय में विचार विमर्श किया जाएगा। अतः आप सभी प्रवासी सादर आमंत्रित है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली का स्वागत करने वालो में भाजपा राजस्थान सेल के अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी,चतराराम वाली जिला मंत्री प्रवीण माली गणपत खिरोड़ी,बगाराम वाटेरा,नवाराम खिरोड़ी, भेराराम वाली,महावीर तातड़ा,चेनाराम माली,सतीश वाली,ईराराम चौधरी,प्रवीण दासपा, सरेमल ईटादा,अर्जुन सुथार,भेराराम लुम्बावास, जयसिंह राउता, टीकमाराम वाली,कृष्ण धुमबड़िया,पहाड़सिंह राव, बोरली हस्ताराम माली,नानजी देवासी,भरत देवासी,अर्जुन तातड़ा, रमेशसिंह राव दासपा दुर्गेश राजपुरोहित वचनसिंह राव सुरेंद्रसिंह राव कैलाश नगर गणेशाराम देवासी अजाराम देवासी देवाराम देवासी घमाराम खिरोड़ी, लाखसिह मोरसीम समेत सैकड़ों प्रवासी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें