चैम्पियनशिप 2022 का जूनियर एवं सीनियर की प्रतियोगिता तेलंगाना में 24 से 25 दिसम्बर को - JALORE NEWS
![]() |
Championship-2022-Junior-and-senior-competition-in-Telangana-from-24-to-25-December |
चैम्पियनशिप 2022 का जूनियर एवं सीनियर की प्रतियोगिता तेलंगाना में 24 से 25 दिसम्बर को - JALORE NEWS
जालोर ( 13 दिसम्बर 2022 ) फ़्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की और से प्रथम नेशनल फ़्लाइंग किक स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप 2022 पुरुष एवं महिला का आयोजन का जिम्मा फ़्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन तेलंगाना को आवंटित किया हैं जिसके अंतर्गत जूनियर एवं सीनियर की मेजबानी 24 से 25 दिसम्बर 2022 तक ऍम जी बी एस हैदराबाद तेलंगाना के पास वी पी जी इंडोर स्टेडियम चदर जी एन ऍ टी में आयोजित होने जा रही हैं |
लाल सिंह सांखला अध्यक्ष राजस्थान फ़्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया की फ़्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फ़्लाइंग किक स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में राजस्थान की टीम भी राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी इसके लिए 17 एवं 18 दिसंबर को जालोर मुख्यालय पर स्थित भगत सिंह स्टेडियम के पास भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी में चयन ट्रायल भगीरथ गर्ग सयोंजक भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के सानिध्य में आयोजित करवाई जा रही हैं |अंडर 14 वर्ष बॉयज में वेट केटेगरी 18 से 44 एवं गर्ल्स 16 से 40 अंडर 17 वर्ष में बॉयज में वेट केटेगरी 35 से 72 तथा गर्ल्स में 32 से 68 तथा अंडर 19 वर्ष में बॉयज में 36 से 76 तथा गर्ल्स में 32 से 72 वहीँ सीनियर केटेगरी में पुरुष 40 से 90 तथा महिला में 35 से 85 वेट केटेगरी में चयन ट्रायल आयोजित होगी | राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम 21 दिसम्बर को प्रस्थान करेगी |
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें