बालवाड़ा कुंवर हर्षवर्धन सिंह का पूरे सम्मान के साथ राजतिलक किया - JALORE NEWS
![]() |
Balwada-Kunwar-Harshvardhan-Singh-was-coronated-with-full-respect |
बालवाड़ा कुंवर हर्षवर्धन सिंह का पूरे सम्मान के साथ राजतिलक किया - JALORE NEWS
जालौर ( 14 दिसंबर 2022 ) बालवाड़ा के पूर्व ठाकुर जब्बर सिंह का देवलोक होने पर उनके पुत्र हर्षवर्धन सिंह को आज बालवाडा का राजतिलक किया गया ।
हुकमसिंह ने बताया कि बालवाड़ा के पूर्व ठाकुर जबर सिंह का 02/12/ 2022 को उनकी निधन हो गया जिनके पीछे पूर्ण क्रियाविधि करते हुए आज बालवाड़ा का राजतिलक कुंवर हर्षवर्धन सिंह को मोकलसर के ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने पूरे सम्मान के साथ साफा और राजतिलक किया गया ।
बालवाड़ा के हुकमसिंह ने बताया कि तिलक कार्यक्रम के दौरान बालवाड़ा ठाकुर के साथ आसपास के ठाकुर भी मौजूद रहे पूरी क्रियाविधि ब्राह्मण मंत्रों के अनुसार किया गया साथ ही मोकलसर के ठाकुर वीरेंद्र सिंह के द्वारा हर्षवर्धन सिंह को साफा और तिलक लगाया गया और कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने पूरे सम्मान के साथ साफा पहनते हुए अपनी कुलदेव कि पूजा अर्चना कर ठाकुर ग्धि पर विराजमान हुए ।
इस अवसर पर आवलोज ठाकुर दीप सिंह, माडवला के ठाकुर भगत सिंह बिशनगढ़ के ठाकुर नरसाना के साथ जालौर भेरूनाथ अखाड़े के ईश्वर नाथ गोल मठ आशा भारती, बिशनगढ़ मुंडेश्वर महादेव मठ के मठाधीश बद्रीनाथ ने तिलक माला पहनाई साथ ही आसपास के गांव से सभी 36 कोम के ग्रामीण भी मौजूद रहे जिन्होंने नए ठाकुर का पूरे सम्मान के साथ आदार किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें