माता-पिता को मिला रक्तवीर के रूप में भगवान - JALORE NEWS
![]() |
Parents-got-God-in-the-form-of-Raktaveer |
माता-पिता को मिला रक्तवीर के रूप में भगवान - JALORE NEWS
जालौर ( 14 दिसंबर 2022 ) जालोर शहर के MCH गवर्मेंट हॉस्पिटल में भर्ती 2 वर्षीय बच्ची माफिया पुत्री बगदाराम निवासी तबाव सायला को बुखार आने से बच्ची को जालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जिसकी हालत बुखार से बहुत खराब हो रही थी डॉक्टर द्वारा चेकअप करने पर बच्ची को तुरंत ऐडमिट करने को बोला गया और कुछ जांचे भी की गई जिसमें बच्ची बहुत कमजोर बताई गई और शरीर मे खून की मात्रा कम बताई गई और बच्ची के माता - पिता को खून चढ़ाने को बोला गया। ब्लड़ चेकप करवाने पर ब्लड़ ग्रुप ओ नेगेटिव निकला जो बहुत रेयर ब्लड़ है। गरीब परिवार के होने व साक्षरता की कमी के कारण माता-पिता को कुछ समझ मे नही आ रहा था और ऐसे करते 2 दिन निकल गए क्यों कि ब्लड़ बैंक में भी रेयर ब्लड़ ओ नेगेटिव नही होने से ओर भी मरीजो को रक्त के लिए इधर उधर घुमना पड़ता है। ऐसे में बच्ची की माता को रोता देख एक व्यक्ति उनसे पूछने लगा तो उन्होनें बताया कि बच्ची की हालत बहुत गम्भीर है और तुरंत ब्लड़ चढ़ाने को बोला है और 2 दिन से खून नही मिल रहा है और ना ही कोई हमारी मदद कर रहा है तभी उस व्यक्ति ने उस महिला को *"जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप के कोडिनेटर नितेश भटनागर*" के बारे में बताया और उनको नम्बर दिए जिसमे माफिया की माता ने फोन कर सारी बात बताई और संस्था के कोडिनेटर नितेश ने तुरंत केस को संज्ञान में लेते हुए ओ नेगेटिव रक्त हेतु रक्तमित्र को फ़ोन किया तभी रक्तमित्र नितिन राजपुरोहित पुत्र श्री चम्पालाल राजपुरोहित निवासी जालोर के ओ नेगेटिव रक्त होने पर वे तुरंत अपने काम को छोड़ रक्तसेवा में जुट गए और बच्ची माफिया को रक्तदान कर एक नया जीवन दान दिया।
माफिया के माता-पिता ने रक्तमित्र नितिन राजपुरोहित एवं जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप के कोडिनेटर नितेश भटनागर को धन्यवाद दिया और कहां आप लोग तो मेरे लिए भगवान बन कर आये हो हमेशा ऐसे ही आप लोग दूसरों की मदद करते रहे
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें