सब नेशनल सर्टिफिकेशन के तहत जिले में सर्वे का हुआ आगाज - JALORE NEWS
![]() |
Door-to-door-TB-screening-survey-will-be-done-in-identified-villages |
चिन्हित ग्राम में घर घर होगा टीबी स्क्रीनिंग सर्वे - Door to door TB screening survey will be done in identified villages
जालोर ( 14 दिसंबर 2022 ) राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त जिला प्रमाणीकरण के अंतर्गत जिले में चिन्हित ग्राम में घर घर सर्वे का बुधवार को आगाज किया गया। सर्वे में कम्युनिटी वॉलिंटियर द्वारा घर घर जाकर टीबी रोग की स्क्रीनिंग की जा रही है ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2025 तक क्षय रोग का उन्मूलन किया जाना है। इस संदर्भ मंे भारत सरकार द्वारा जालोर जिले का चयन टीबी मुक्त गतविधि सब नेशनल सर्टिफिकेशन हेतु किया गया है। इसके अंतर्गत जिले के चिन्हित गांवों में कम्युनिटि वालंटियर द्वारा घर घर सर्वे कर घर के समस्त सदस्यों की स्क्रीनिंग कर उसकी जानकारी संबंधित वालिंटियर द्वारा एप में अपडेट की जाएगी। सर्वे में की जाने वाली समस्त गतिविधियों के संबध में कम्युनिटी वालिंटियर प्रशिक्षण का आयोजन कर प्रशिक्षित कर दिया गया है।
डा. परिहार ने बताया कि जिले के चिन्हित ग्राम में सर्वे हेतु 10 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 2 सदस्यों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के दौरान लक्षणों के आधार पर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी और संभावित टीबी रोगी के टीबी निदान हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजकर जांच की जाएगी।
भारत सरकार की टीम करेगी जिले में भ्रमण।।
डा परिहार ने बताया की आगामी दिनों में जिले में भारत सरकार द्वारा चिन्हित टीम द्वारा जिले में भ्रमण किया जाएगा। टीम द्वारा भ्रमण के दौरान जिले में किए जा रहे सर्वे की गतिविधियों, एनटीईपी कार्यक्रम में किए गए कार्यों का अवलोकन किया जाएगा। टीम की रिपोर्ट एवं निर्धारित आंकड़ों पर खरा उतरने पर जिले को रजत पद से सम्मानित किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें