कलाकार “राजस्थान के रंग“ में देंगे प्रस्तुति सुन्देलाव तालाब पर “राजस्थान के रंग“ सांस्कृतिक कार्यक्रम आज - JALORE NEWS
![]() |
Colors-of-Rajasthan-cultural-program-at-Sundelav-pond-today |
कलाकार “राजस्थान के रंग“ में देंगे प्रस्तुति सुन्देलाव तालाब पर “राजस्थान के रंग“ सांस्कृतिक कार्यक्रम आज - JALORE NEWS
जालौर ( 9 दिसम्बर 2022 ) जालोर विकास समिति एवं डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 10 दिसम्बर को शाम 5.30 से 8.00 बजे तक “राजस्थान के रंग“ कार्यक्रम का आयोजन सुन्देलाव तालाब स्थल पर होगा जिसमें राज्य के लोक कला वसंगीत से जुड़े ख्यातिनाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर राजस्थान की लोक कला, संस्कृति एवं लोक नृत्य से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे। राजस्थान की लोक संस्कृति के आयामों को जीवंत रखने के साथ ही जिले को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने एवं रोजगार के सृजन की दिशा में इस प्रकार का आयोजन महत्वपूर्ण साबित होगा। इस कार्यक्रम में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर भी शिरकत करेंगे।
जालोर शहर के ऐतिहासिक सुन्देलाव तालाब स्थल पर “राजस्थान के रंग“ सांस्कृतिक कार्यक्रम में सारेगामापा लिटिल चैम्प फेम बाड़मेर के लंगा मांगणियार जस्सु खान अपनी सुरीली आवाज में ‘‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश................’’ सहित राजस्थानी लोकगीतों की आकर्षक प्रस्तुति देंगे वही हाल ही में उदयपुर में आयोजित हुए जी20 शेरपा सम्मेलन में रंगारंग प्रस्तुति दे चुके राजस्थान के प्रख्यात भपंग वादक अलवर के यूसुफ खान एंड ग्रुप तथा घूमर-चरी नृत्य कलाकार जयपुर की अनीता प्रधान एंड ग्रुप राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति से राजस्थानी संस्कृति को जीवंत करेंगी। कार्यक्रम में राज्य के प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति जयपुर की सीमा एंड ग्रुप द्वारा दी जाएगी वही आंगी गैर नृत्य के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा जालोर की प्रसिद्ध गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी।
यहां भी देखिए न्यूज़ चैनल को सांस्कृतिक कार्यक्रम आज - JALORE NEWS https://youtu.be/2Z-kFKNZh88
कला, संस्कृति, धरोहर एवं लोक-संगीत की पहचान को प्रोत्साहन के लिए मंच प्रदान करने का कार्य कर रहीं ख्याति प्राप्त संस्थाओं में डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान का महत्वपूर्ण स्थान है। “राजस्थान के रंग“ सांकृतिक कार्यक्रम के आयोजन में सहयोगी संस्थान के रूप में पर्यटन विभाग, ग्रेनाइट एसोसिएशन, जिला परिषद, नगर परिषद एवं जालोर पुलिस रहेगी। शहर के सुन्देलाव तालाब पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर कला व संगीत प्रेमियों सहित शहरवासियों में उत्साह एवं उमंग का माहौल हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें