जिले के 1100 सौ पंचायत सहायकों ने विधालय सहायक के रूप में जोईनिग ली - JALORE NEWS
![]() |
1100-hundred-panchaya-assistants-of-the-district-joined-as-school-assistants |
जिले के 1100 सौ पंचायत सहायकों ने विधालय सहायक के रूप में जोईनिग ली - JALORE NEWS
जालौर ( 10 दिसम्बर 2022 ) जिले के 1100 सौ पंचायत सहायक विधालय सहायक के रूप में स्कूलों मे कार्य ग्रहण किया इसी क्रम में पूरणसिंह काबावत ने आकोली पीईईओ हरीराम राठौड़ से जोईनिग ली संघ के मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि राज्य सरकार ने 2018 के घौषणा पत्र मे संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण करने का वादा किया था उसी के क्रम में संविदाकर्मीयो के लिए सेवा नियम बनाकर संविदाकर्मीयो को नियमितिकरण करने कि घौषणा कि थी
उसी के क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक जालोर जिले के सभी पंचायत सहायकों व पेराटीचरो को जोईनिग लेटर निकालकर पीईईओ स्कूलों में विधालय सहायक के रूप में कार्य ग्रहण करेंगे ये स्कूलों मे विधालय सहायक गैरशैक्षणिक कार्यो को बखूबी निभाऐगे जिससे शिक्षकों की लम्बे समय से शिक्षकों को गैरशैक्षणिक कार्यों से छुटकारा पाने कि मांग पुरी होगी जिससे अध्यापकों का ध्यान बच्चों कि पढाई मे लगेगा जिससे बच्चो का शैक्षणिक स्तर मे सुधार होगा बच्चे पढ लिख कर आगे बढेंगे। इससे पहले अध्यापक स्कूल मे पढ़ाई के अलावा कई गैर शैक्षणिक कार्यों में उलझनें से स्कूलों मे पढाई न के बराबर होती थी जिससे बच्चों के अभिभावक बहुत दुखी व परेशान थे और अन्त मे निजि विधालयो का रूख करते थे। अतः मे इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा । ।
इस न्यूज़ चैनल को दिखाई और लाइक शेयर जरुर करें https://youtu.be/RnEittSb848
इस अवसर पर प्रसिंपल हरिराम राठौड़ प्राध्यापक गंगाधर भट्ट,सुरेश कुमार,शैतानसिंह काबावत,नोपाराम गर्ग,जयन्तिलाल मेघवाल,निरज कुमार मेघवाल,ताइरखा,सुकाराम मेघवाल,मांगीलाल मेघवाल,मोनिका त्रिपाठी,कविता तिवारी,वरिष्ठ लिपीक रमेश भट्ट,कनिष्ठ लिपीक रणजीत छिपा आदि मौजूद थें।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें