सांसद देवजी पटेल ने सिरे मंदिर में चल रहे महारुद्र व श्री शांतिनाथजी महाराज के तृतीय भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुए - JALORE NEWS
![]() |
MP-Devji-Patel-participated-in-the-third-Bhandare-program-of-Maharudra-andShri-Shantinathji-Maharaj-going-on-in-Sire-temple. |
सांसद देवजी पटेल ने सिरे मंदिर में चल रहे महारुद्र व श्री शांतिनाथजी महाराज के तृतीय भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुए - JALORE NEWS
जालौर ( 3 दिसंबर 2022 ) सांसद देवजी पटेल ने सिरे मंदिर में चल रहे महारुद्र व श्री शांतिनाथजी महाराज के तृतीय भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुए।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने बताया कि जालोर सिरोही के सांसद देवजी पटेल ने आज सिरे मंदिर में आयोजित महारुद्र व श्री शांतिनाथजी महाराज के तृतीय भंडारा में शामिल होने सिरे मंदिर पहुंचे ।
पटेल में सिरे मंदिर में रत्नेश्वर महादेव, भवर गुफा, श्री शांतिनात्थजी की समाधि, यज्ञशाला, गादीपति श्री गंगानाथ जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उनके साथ जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग,सिरोही के पूर्व विधायक ओटाराम भोपाजी,सांचौर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, जालोर नगर परिषद उपसभापति अंबालाल व्यास,नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी पूर्व जिला महामंत्री भारताराम देवासी ओबीसी जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी सांचौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सावलाराम बाबूनाथ गुंडाऊ डिंपल सिंह व किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष मंगलाराम सांखला भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष हेमेंद्रसिंह बगेड़िया सहित भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें