तेजाराम सोलंकी बने माली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष - JALORE NEWS
![]() |
Tejaram-Solanki-became-the-president-of-Mali-Social-Service-Institute |
तेजाराम सोलंकी बने माली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष - JALORE NEWS
जालोर ( 4 दिसम्बर 2022 ) माली समाज सेवा संस्थान वीरम नगर , जालोर के द्विवार्षिक चुनाव दिनांक 04.12.2022 को माली समाज सेवा संस्थान जालोर के भवन में आयोजित एवं सम्पन्न हुए।जिसमें तेजाराम सोलंकी को निर्विरोध अध्यक्ष निवार्चित किया गया ।
चुनाव अधिकारी प्रवीण चौहान व सह चुनाव अधिकारी मुकेश सांखला ने बताया कि तय कार्यक्रमानुसार कार्यकारिणी सदस्यों हेतु नामांकन प्रस्तुत हुए इनमें 21 सदस्य चुने गये जिसमें प्रकाश कुमार , नारायण माली , अम्बालाल , तेन सिंह परमार , समेलाराम , ओमप्रकाश , राजेन्द्र कुमार , अनिल गहलोत , निम्बाराम , रवि सोलंकी , तेजाराम सोलंकी , ललित कुमार , सुरेश कुमार सोलंकी , शंकरलाल , मोहनलाल , बंशीलाल , मदनलाल , पुखराज , छगनलाल , रामाराम कार्यकारिणी हेतु निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन प्राप्त किया । जिस पर चुनाव अधिकारी द्वारा अध्यक्ष पद तेजाराम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष महोदय को शेष कार्यकारिणी पदाधिकारी की शीघ्र घोषणा करने के निर्देश दियें । चुनाव कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष सांवलाराम सांखला , पन्नालाल सोलंकी ,मगाराम सुंदेशा, रमेश सोलंकी , छगनाराम सुन्देशा , लच्छीराम सोलंकी समेलाराम , ओटाराम सुन्देशा गजाराम ,मुकनाराम नेनाराम जुटाराम शिवलाल छगन माली गणपत नितिन सोलंकी जोगाराम मोहनलाल सहित कई वरिष्ठ एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित थे । सह चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार सांखला ने शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए सभी का आभार प्रकट कर सभा का समापन किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें