नकबजनी के मामले में पन्द्रह माह से फरार स्थायी वारण्टी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Absconding-permanent-warranty-for-fifteen-months-in-the-case-of-embezzlement-arrested |
नकबजनी के मामले में पन्द्रह माह से फरार स्थायी वारण्टी गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 17 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नितेश आर्य, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री षुभकरण के निकट सुपरविजन में श्री सुरेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.01.2023 को नकबजनी के मामले में पन्द्रह माह से फरार स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- दिनांक 18-19.08.2021 को पुलिस थाना सिणधरी हल्का क्षैत्र के ग्राम दांखा में स्थित किराणें की दुकान में एक गाड़ी में आये अज्ञात चोरों द्वारा किराणा का सामान, नकद रूपये व सीसीटीवी कैमरों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिस सम्बंध में दुकानदार श्री प्रवीणसिंह पुत्र श्री छेलसिंह जाति राजपूत निवासी दांखा द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना सिणधरी में मुकदमा संख्या 129/2021 धारा 457, 380 भादसं. दर्ज किया जाकर अन्वेशण व अज्ञात नकबजनां की तलाश षुरू की गई।
वारदात का खुलासा व मुख्य आरोपी की गिरफ्तारीः- प्रकरण की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए वारदात का खुलासा करने हेतु विशेश टीम का गठन कर साक्ष्य संकलित किये जाकर वारदात का खुलासा कर अज्ञात आरोपियों को नामजद करते हुए पूर्व में माल खरीददार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माल मसरूका किराणा के सामान व नकद रूपयों की बरामदगी की गई।
प्रकरण की वारदात का मुख्य आरोपी ओमप्रकाश पुत्र वीराराम जाति विश्नोई निवासी भाणा मगरा पुलिस थाना सिणधरी वाला पुलिस गिरफ्तारी के भय फरार हो गया। तथा गुजरात में जाकर मजदूरी करने लगा। जिसकी दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास किये गये। मगर दस्तयाब नहीं होने पर न्यायालय से स्थायी वारण्टी घोशित करवाकर मुखबीर मामूर किये जाकर दस्तयाबी के विशेश प्रयास करते हुए पुलिस टीम द्वारा आसूचना के आधार पर आज दिनांक 17.01.2023 को दस्तयाब किया गया। जिसको गिरफ्तार किया जाकर माल मसरूका व घटना में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
➢ मुलजिम दस्तयाबी में श्री कानाराम हैड कानि. नं. 124 की अहम भूमिका रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें