पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच को लेकर रालोपा का प्रदर्शन, बेरीकेड्स पर चढ़े सांसद हनुमान बेनीवाल - JALORE NEWS
![]() |
Ralopa-s-performance-regarding-CBI-investigation-in-paper-leak-cases |
पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच को लेकर रालोपा का प्रदर्शन, बेरीकेड्स पर चढ़े सांसद हनुमान बेनीवाल - JALORE NEWS
जयपुर ( 17 जनवरी 2023 ) Hanuman Beniwal गहलोत सरकार में लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रालोपा ने मंगलवार को जयपुर में प्रदर्शन किया। शहीद स्मारक पर सभा के बाद रालोपा प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस की तरफ कूच किया। मगर पुलिस ने उन्हें सिविल लाइन फाटक पर ही रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का—मुक्की भी हुई। इस दौरान बेनीवाल बेरीकेड्स पर भी चढ़ गए। यह घटनाक्रम करीब 20 मिनट चला। इसके बाद कार्यकर्ता वहां से रवाना हो गए। अब 19 जनवरी को अवैध बजरी खनन के खिलाफ बालोतरा में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन से पहले शहीद स्मारक पर सभा का आयोजन किया गया। यहां रालोपा नेताओं ने गहलोत सरकार की कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा किया। सभी नेताओं ने सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
इस दौरान हनुमान बेनीवाल Hanuman Beniwal ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात का डर है कि अगर मामले की जांच सीबीआई करेगी तो उसकी आंच सीएमओं तक जरूर आएगी, क्योंकि पेपर लीक में सीएमओ के सीधी तार जुड़े हुए हैं। अगर सरकार को लगता है कि पेपर लीक मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच हो रही हैं, तो फिर तमाम राजनीतिक विपक्षी दलों की मांग को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीबीआई को अनुशंसा क्यों नहीं कर रहे हैं। बेनीवाल ने कहा कि यह जो आज राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यह तो एक छोटा सा ट्रेलर है, अगर सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की तो राजधानी जयपुर को घेरने के लिए भी आरएलपी तैयार है।
हजारों लोगो का सिविल लाइंस फाटक तक कूच
सांसद बेनीवाल के सीएम हाउस की तरफ कूच का एलान करते ही उनके नेतृत्व में हजारों युवाओं ने सिविल लाइंस की तरफ कूच किया और सिविल लाइंस फाटक पर लगे बैरिकेटिग पर आर एल पी कार्यकर्ताओ और पुलिस में गहरी झड़प भी हुई ,सांसद ने कहा सीएम सत्ता के मद में धृतराष्ट्र बने हुए है और वो अपने खास लोगो की बचाने के लिए सीबीआई जांच से कतरा रहे है. https://twitter.com/hanumanbeniwal/status/1615339962504998918/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615339962504998918%7Ctwgr%5E42f473b6b9b5b1e3608abc792e371d943f1c98d2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1231249633642304212.ampproject.net%2F2301031703000%2Fframe.html
यह तो ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी
हनुमान बेनीवाल Hanuman Beniwal ने कहा कि हमारा यह प्रदर्शन एक छोटा सा ट्रेलर है, अगर सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं की तो राजधानी जयपुर को घेरने के लिए भी आरएलपी तैयार है। सुरेश ढाका और अन्य लोगों के नाम आए वह लोग सीधा सीएमओ से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।https://twitter.com/hanumanbeniwal/status/1615339962504998918/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615339962504998918%7Ctwgr%5E42f473b6b9b5b1e3608abc792e371d943f1c98d2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1231249633642304212.ampproject.net%2F2301031703000%2Fframe.html
विधायको ने दिया ज्ञापन
आर एल पी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी व पार्टी पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग रखी. यह लिखा ज्ञापन में आर एल पी द्वारा राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में लिखा गया की राजस्थान में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लगातार आउट हो जाने से मेहनतकश युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, 24 दिसम्बर 2022, शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण सहित विगत दस वर्षो में पेपर लीक के कारण रद्द हुई भर्तियों का हवाला देते हुए सीबीआई जांच की मांग की गई साथ ही ऐसी पेपर लीक से जुड़ी भर्तियों में भारी लेन देन का जिक्र भी किया गया जिसने ईडी से हस्तक्षेप करवाने की मांग भी रखी गई.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें