जालोर में 14 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार: 25 ग्राम एमडी ड्रग्स के मामले में - JALORE NEWS
![]() |
Accused-absconding-for-14-months-arrested-in-Jalore |
जालोर में 14 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार: 25 ग्राम एमडी ड्रग्स के मामले में - JALORE NEWS
जालौर ( 17 जनवरी 2023 ) जालोर जिले की बागरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में 14 महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर 2000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस मामले में 4 आरोपियों को 25 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनको जेल भेज दिया गया था।
थानाधिकारी भगाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परावा (चितलवाना) निवासी शैतान कुमार (28) पुत्र लाखाराम विश्नोई रामसीन बस स्टैंड पर है। इस पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर उसको गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
कार से जब्त की थी एमडी ड्रग्स जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर 2021 को बागरा थाना पुलिस ने डुडसी दिगांव सरहद पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस को एक आई-10 कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रुकवाया और ड्राइवर से पूछताछ की तो वह डर गया। कार में उसके साथ 3 और लोग भी थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 25 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने ड्राइवर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों की पहचना मानपुरा कॉलोनी (जालोर) निवासी मुकेशकुमार, राजेंद्रनगर (जालोर) निवासी भावेशकुमार, भीनमाल निवासी विक्रम सुथार और सुनील कुमार के रूप में हुई थी। इन आरोपियों से पूछताछ करने पर परावा (चितलवाना) निवासी शैतान कुमार का भी नाम आया था। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें