दशम सामूहिक विवाह समारोह को लेकर नवीन कार्यकारिणी घोषित - JALORE NEWS
![]() |
New-executive-declared-for-tenth-mass-marriage-ceremony |
दशम सामूहिक विवाह समारोह को लेकर नवीन कार्यकारिणी घोषित - JALORE NEWS
जालौर ( 17 जनवरी 2023 ) श्रीयादे सेवा संस्थान के सदस्यों की बैठक का आयोजन प्रजापत छात्रावास में किया गया । संस्थान के संरक्षक चंपालाल देवड़ा एवं सुरेश बड़वाल ने बताया कि श्रीयादे सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को आयोजित होने वाले दशम सामूहिक विवाह समारोह को लेकर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमें सर्व सहमति से किशोर देवड़ा को अध्यक्ष बनाया गया ।
आगामी दिनों में इस कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा । दशम सामूहिक विवाह के आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 22 मार्च निर्धारित की गई । विवाह योग्य पुत्री के अभिभावक जिसमें लड़की की उम्र 18 वर्ष एवं लड़के की उम्र 21 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे आवेदन एवं दस्तावेज निर्धारित तिथि तक भरकर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ।बैठक में संस्थान के महेंद्र राठौड़ ने आय-व्यय का हिसाब दिया जिसमें सभी सदस्यों ने हिसाब को देखकर सर्व सहमति से पारित कर अनुमोदन किया । बैठक में चंपालाल देवड़ा, सुरेश बड़वाल, ओमप्रकाश आर्य, फूलाराम सियोटा, उत्तमचंद देवड़ा, डायाराम बडवाल, श्याम देवड़ा, शांतिलाल सियोटा, महेंद्र मेवाड़ा, दिनेश देवड़ा, मोहन सियोटा,भगवानाराम बड़वाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें