अवकाश के दिन बच्चों को बुलाने महंगा पड़ गया , एक निजी स्कूल बस पेड़ से टक्कर, एक दर्जन बच्चे घायल हुए - JALORE NEWS
![]() |
A-private-school-bus-collided-with-a-tree-a-dozen-children-were-injured |
अवकाश के दिन बुलाया बच्चों को , एक निजी स्कूल बस पेड़ से टक्कर, एक दर्जन बच्चे घायल हुए - JALORE NEWS
भरतपुर ( 18 जनवरी 2023 ) These children were injured in the accident राजस्थान के भरतपुर में शीतकालीन अवकाश के बावजूद बच्चों को ले जा रही एक निजी स्कूल बस के पलटने से 30 बच्चे घायल हो गए. नदबई थाना इलाके में नदबई नगर मार्ग पर हुए इस हादसे में निजी स्कूल की बस पहले hit a tree ट्रक से टकराई और उसके बाद पलट गई . टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल बस क्षतिग्रस्त हो गई. घायल बच्चों में 8 की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिला कलेक्टर ने 18 जनवरी तक स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के तहत बंद रखने का आदेश जारी कर रखा है.
घायल बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे डीएम -DM reached the hospital to see the injured children
भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने 18 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक की छुट्टियां घोषित कर रखी हैं, उसके बावजूद निजी स्कूलों में पढ़ाई हो रही है. एक दिन पहले ही शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के क्षेत्र में भी कुछ स्कूल संचालित होते पाए गए थे, जिन्हे 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया गया था लेकिन बुधवार को स्कूल संचालन के कारण ये हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के समय बच्चों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे और बच्चों की हालत की जानकारी ली. बस में ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे थे.
जिला कलेक्टर ने 18 जनवरी तक की थी छुट्टियां - District Collector had holidays till January 18
खास बात यह है कि स्कूल बंद रखने के जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद नदबई में निजी स्कूल का संचालन हो रहा था, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को बस में भरकर स्कूल ले जाया जा रहा था तभी हादसा हो गया. निजी स्कूल साफ तौर पर जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और उसी के चलते यह हादसा सामने आया है.
क्या कहना है जिला कलेक्टर का - What does the district collector have to say
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया है की नदबई में स्कूल बस की घटना हो गई है स्कूल की बस एक डंपर से टकरा गई है बस में बैठे बच्चे घायल हुए है कुछ बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया है, जिनका इलाज जारी है. कुछ बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है. मेरे द्वारा सर्दी को देखते हुए कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल 18 जनवरी तक छुट्टी के निर्देश देने के बावजूद स्कूल संचालित था. इसकी मान्यता रद्द कराई जाएगी और नियमानुसार जांच कराकर स्कूल संचालन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएंगे.
हादसे में ये बच्चे हुए घायल - These children were injured in the accident
हादसे में गांव लालपुर निवासी छवि पुत्री राजेश, सुहानी पुत्री देशराज, गांव अग्निपुरा निवासी अंजलि पुत्री भरतराम, अनूप पुत्री भरतराम, राघव पुत्र जय सिंह, हेमंत पुत्र काशी, विशाल पुत्र काशी, अमन पुत्र भरतराज, आकांक्षा पुत्री विजेंद्र, अनूप पुत्र विजेंद्र, गांव करीली निवासी विशाल पुत्र महावीर, नितिन पुत्र बबलू, शकुंतला पुत्री प्रेम सिंह, गांव रौनीजा निवासी छवि पुत्री दिग्विजय, गांव ऊंच निवासी मनोज पुत्र महावीर घायल हो गए हैं।
बस ड्राइवर शिवदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि विशाल पुत्र महावीर, राघव पुत्र जय सिंह, उमेश पुत्र देशराज, अनुप पुत्र वीरेंद्र, शकुंतला पुत्री प्रेम सिंह, हेमंत पुत्र काशी, छवि पुत्री दिग्विजय को भरतपुर रेफर किया गया है।
आठ बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां आरबीएम अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि बच्चों की स्कूल बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बच्चों में पुकार मच गई थी। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन खास बात यह रही कि जब जिला कलेक्टर आलोक रंजन से इस हादसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बुधवार को जब नदबई-नगर मार्ग पर एक निजी स्कूल बस घरों से बच्चों को भरकर स्कूल लेकर जा रही थी। बस में ज्यादातर छोटे-छोटे मासूम बच्चे थे। चलते हुए बस मोड पर एक ट्रक से टकरा गई और पलट गई। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया और सभी जगह चीख-पुकार का माहौल था। तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी बच्चों को नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से आठ बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया।
इनका कहना है
-निजी स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। आदेश की अवहेलना की बात साबित हो रही है। बाकी स्कूल बस के संबंध में भी जांच कराई जा रही है।
आलोक रंजन
जिला कलक्टर
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें