राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -JALORE NEWS
![]() |
Action-taken-by-District-Police-during-National-Road-Safety-Week |
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 18 जनवरी 2023 ) पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 32वां राश्ट्रीय सड.क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक जिला बाडमेर में किया गया। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राश्ट्रीय सड.क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर/बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक यातायात बाडमेर के सुपरविजन में यातायात पुलिस बाडमेर/बालोतरा तथा समस्त थानाधिकारी जिला बाडमेर के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमां का आयोजन किया गया।
सडक सुरक्षा सप्ताह को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिये जगह-जगह पोस्टर, होलि्ंडग लगाये जाकर व पेम्पलेटस व पोस्टरों का वितरण किया गया। टोल प्लाजा, पेन्ट्रोल पम्पों, शिक्षण संस्थानों, राश्ट्रीय/राज्य राज मार्गां, जिला मुख्यालय व जिले के विभिन्न कस्बों के चोराहों व व्यस्ततम मार्गां पर सड.क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों की जानकारी , वाहन संचालन के समय सावधानी बरतने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस मुलाजमानों द्वारा दी गई।
इस दौरान मैले, प्रदर्शनी, नुक्कड. नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। विभिन्न शिक्षण सस्थानों में बालवाहिनी चालकां/सचालकों, अध्यापको, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को यातायात नियमों एवं सड.क सुरक्षा से जुड.ी सावधानियों को लेकर जागरूक किया गया। वाहन चालकों के आंखों व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच हेतु चिकित्सीय कैम्पों का आयोजन करवाया गया। ट्रेक्टर टोलियां, उंट गाडि.यों, बैल गाडि.यों एवं आवारा पशुओं के सींगों पर रिफलेक्टर टेप लगवाये गये।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - https://www.jalorenews.com/2023/01/Police-and-administration-awareness-campaign-organized-under-road-safety-week-in-Basadhanji.html
उपरोक्त आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार हेतु समाचार पत्रों , इलेक्ट्रोनिक/प्रिन्ट एव सोशियल मिडिया का भी सहयोग लिया गया। सड.क सुरक्षा सप्ताह के दौरान राज्य सरकार द्वारा सड.क सुरक्षा के सम्बन्ध में चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजिवी सड.क सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजिवी जीवन रक्षा योजना, बीमा योजना व अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में आमजन को जानकारी दी गई। तेजगति, बिना नम्बरी, बिना हेलमेट, काले षीशे लगे वाहनों, ऑवर लोड वाहन चलानें वाले वाहन चालकों से समझाईश की गई। सप्ताह के दौरान यातायात नियमों की पालना हेतु आमजन, वाहन चालकों, छात्र छात्राओं, सरकारी व निजी सस्थानों के कर्मचारियों को यातायात नियमों की पालना हेतु षपथ भी दिलवायी गई। उपरोक्त आयोजन के दौरान जिला परिवहन विभाग, वैदान्ता कैर्यन टीम, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, सिविल सोसायटी, सिविल डिफेन्स व सांस्कृतिक कला मंच एवं महिला बाल विकास विभाग आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने वालो वाहन/वाहन चालको के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत निम्न प्रकार कार्यवाही की गई :-
1. तेजगति से वाहन चलाने पर 164 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही
2. वाहन चलाते समय मोबाईल से बात करने पर 11 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही
3. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नही लगाने पर 180 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही
4. वाहन चलाते समय सीट बैल्ट नही लगाने पर 208 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही
5. षराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही
6. वाहन के अन्य कागजात के अभाव मे 764 वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें