वेलि्ंडग दुकान से दरवाजे चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Incident-of-door-theft-from-welding-shop-revealed-one-accused-arrested |
वेलि्ंडग दुकान से दरवाजे चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 18 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा सम्पति सम्बधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एंव श्री मदनलाल मीणा वृताधिकारी वृत पचपदरा के सुपरविजन में श्री कमलेश गहलोत उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली के नेतृत्व में दिनांक 17.01.2023 को वेल्डिग दुकान से लोहे के नये दरवाजे चोरी करने का खुलासा करते हुए एक आरोपी को करने में सफलता प्राप्त की है।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - https://www.jalorenews.com/2023/01/Wanted-criminal-of-motorcycle-theft-arrested.html
घटना का विवरण :-
प्रार्थी श्री रामाराम जाट निवासी रामदेव पुरा, नागाणा ने पुलिस थाना मण्डली पर रिर्पोट पेश की कि दिनांक 30.12.2022 की रात्रि में उसकी नागाणा सरहद में स्थित वैल्डिंग की दुकान के सामने रखे 11 नग लोहे के नये दरवाजे व चौखटे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तलाश पतारसी शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाही :-
सम्पति सम्बधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु श्री कमलेश गहलोत उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वरा गहन अनुसंधान करते हुए सदिग्ंध पर निगरानी रखते हुए आरोपी आसीन खां उर्फ कोजे खां पुत्र श्री सुभान खां जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी केशरपुरा पुलिस थाना पचपदरा को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर प्रकरण ही वारदात को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। माल मशरूका बरामदगी व शरीक मुलजिमान की तलाश जारी है।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - https://www.jalorenews.com/2023/01/blog-post_16.html
पुलिस टीम :-
01. कमलेश गहलोत उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली
02. श्री राकेश कुमार कानि0 1323 पुलिस थाना मण्डली
03. श्री कानाराम कानि 1411 पुलिस थाना मण्डली
04. श्री बुलीदान सिंह कानि 1206 पुलिस थाना मण्डली
05. श्री धर्मवीर सिंह कानि 1238 पुलिस थाना मण्डली
06. श्री घनश्याम कानि 1298 पुलिस थाना मण्डली
07. श्री भुपेन्द्र सिंह 522 डीसीआरबी बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें