Rajsthan news
खंडप स्थित एसबीआई बैक मे हुई लूट का खुलाशा, एक आरोपी गिरफतार - JALORE NEWS
![]() |
Robbery-revealed-in-SBI-Bank-located-in-Khandap-one-accused-arrested |
खंडप स्थित एसबीआई बैक मे हुई लूट का खुलाशा, एक आरोपी गिरफतार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 18 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा खंडप स्थित एसबीआई बैंक मे हथियार की नोक पर दिन दहाड़े हुई लुट के प्रकरण मे वांछित अज्ञात मुलजिमानो की गिरफतारी हेतु श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमति नीरज शर्मा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन मे श्री सहीराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी के नेतृत्य मे गठित पुलिस टीम द्वारा बैक लूट की वारदात का खुलाशा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - जाकर चोरी का जनरेटर बरामद - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2023/01/Generator-theft-incident-revealed-stolen-generator.html
घटना का विवरण-
दिनांक 04.10.2021 को श्री महेन्द्रसिह पुत्र श्री मोहनसिह जाति सिख उम्र 34 साल पैशा नौकरी निवासी प्लॉट नंबर 60 रामनगर बालाजी मार्ग जोधपुर तत्कालीन मैनेजर एसबीआई शाखा खंडप ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिन मे करीबन 03.30 पीएम पर मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये तीन नकाबपोश बदमाश बैंक मे घुसे व बैंक मे मोजुद स्टाफ व ग्राहको को पिस्टल व चाकु का भय दिखाकर डराधमकाकर साईड मे करके बैक के कैश काउन्टर मे रखे 523450/ रूप्ये लुटकर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानो की तलाश पतारसी शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाही :-
अज्ञात मुलजिमानो की तलाश पतारसी लगातार जारी रखी गई। दौराने तलाश पतारसी ज्ञात हुआ कि पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली के प्रकरण संख्या 151/22 धारा 395/34 भादस मे मुलजिमान प्रकाश पुत्र भुन्डाराम जाति जाट निवासी भावी पुलिस थाना बिलाड़ा व दिनेश पुत्र भुंडाराम जाति जाट निवासी भावी पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर को गिरफतार किये गये है। उक्त मुलजिमानो द्वारा खंडप बैंक मे लुट की घटना कारित करना स्वीकार किया है। जिन्होने मुलजिम सुरेश पुत्र अमराराम जाति मेघवाल निवासी भावी के साथ मिलकर खंडप बैंक मे लुट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली पहुच वस्तुस्थिति मालुमात की गई। तो मुलजिम दिनेश व प्रकाश दोनो थाना शिवपुरा मे गिरफतार पाये गये। मुलजिम सुरेश को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया था जिसकी जमानत होने से आजाद किया जा चुका था। जिस पर मुलजिम सुरेश की तलाश पतारसी कर सरहद शिवपुरा हाईवे से दस्तयाब किया गया। जिसे दिनांक 17.01.2023 को बमुकाम थाना समदड़ी पर बाद अन्वेषण गिरफतार किया गया। मुलजिम के हिस्से मे आई रकम की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
प्रकरण की वारदात मे मुख्य अभियुक्त प्रकाश पुत्र भुंडाराम जाति जाट निवासी भावी व दिनेश पुत्र भुन्डाराम जाति जाट निवासी भावी जो पुलिस थाना शिवपुरा मे गिरफतार है, जिनको प्रोडक्सन वारण्ट पर गिरफतार कर अन्वेषण किया जावेगा।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - https://www.jalorenews.com/2023/01/Absconding-permanent-warranty-for-fifteen-months-in-the-case-of-embezzlement-arrested.html
पुलिस टीम-
01. श्री सहीराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी
02. श्री रामनारायण हैड कानि 701 पुलिस थाना समदड़ी
03. श्री सोमानीलाल कानि 865 पुलिस थाना समदड़ी
04. श्री सुरेन्द्रकुमार कानि 1643 पुलिस थाना समदड़ी
05. श्री बस्तीराम विश्नोई कानि 1071 पुलिस थाना समदड़ी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Rajsthan news
एक टिप्पणी भेजें