कार मे परिवहन करते 750 ग्राम अफीम दूध बरामद करने मे सफलता,तीन मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Succeeded-in-recovering-750-grams-of-opium-milk-while-transporting-it-in-a-car-three-accused-arrested |
कार मे परिवहन करते 750 ग्राम अफीम दूध बरामद करने मे सफलता,तीन मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 18 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन में श्री किशनसिह चारण निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर बाडमेर की टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 750 ग्राम अफीम दूध बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - https://www.jalorenews.com/2023/01/1-accused-arrested-with-95-kg-illegal-opium-doda-chur_01833015482.html
कार्यवाही पुलिस -
अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री किशनसिह चारण निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर मय टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी मुखबीर की ईतलानूसार मुल्जिमान प्रकाश पुत्र गिरधारीराम जाति जाट निवासी पिपराली रामजी का गोल पुलिस थाना गुड़ामालानी, कमलेश लोहार पुत्र श्री लोभचंद जाति लोहार निवासी सोनियाणा रेवलिया खुर्द पुलिस थाना भदेसर जिला चितौडगढ व मांगीलाल पुत्र श्री खरथाराम जाति जाट निवासी पुरावा पुलिस थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 750 ग्राम अफीम दूध तथा एक स्विफ्ट कार बरामद की गई। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर बाडमेर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार मुलजिमानो से पूछताछ व अन्वेषण किया जा रहा है।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - https://www.jalorenews.com/2023/01/blog-post_701.html
पुलिस टीम -
1 श्री किशनिंसह चारण निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर
2 श्री मेहाराम हैड कानि 77 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
3. श्री दिनेश हैड कानि 1095 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
4. श्री दुर्गाराम हैड कानि 53 पुलिस थाना सदर बाडमेर
5. श्री जितेन्द्र कुमार कानि 854 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
6. श्री रतनसिह कानि0 272 पुलिस थाना सदर बाडमेर
7. श्री बाबुलाल कानि 250 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
8. श्री मोहनराम कानि 232 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
9. श्री मोहनलाल कानि 692 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
10. श्री मुकेश ड्राईवर कानि0 1844 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें