चोरी की वारदात का खुलाशा, 02 मुलजिम गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी निरुद्ध - JALORE NEWS
![]() |
Disclosure-of-theft-incident-02-accused-arrested-and-01-child-abuser-detained |
चोरी की वारदात का खुलाशा, 02 मुलजिम गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी निरुद्ध - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 18 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना शिव के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदात का खुलाशा करते हुए 2 मुलजिमानो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - https://www.jalorenews.com/2023/01/Big-action-against-smuggling-50-kg-2500-grams-of-opium-recovered.html
घटनाओं का विवरण :-
पुलिस कार्यवाही :-
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशानुसार श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी भींयाड़ श्री हरीराम स.उ.नि. व अन्वेशण अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह हैड कानि मय थाना की टीम द्वारा माल-मुलजिमान की तलाश पतारसी के दौरान श्री हरीराम सउनि मय जाब्ता द्वारा संदिग्धान के बारे में मिली मुखबीर सूचना पर पीछा करके तीन शख्सान 1. महिपालदान पुत्र जीवणदान जाति चारण निवासी बब्बर मगरा पुलिस थाना सदर जैसलमेर 2. विक्रम पुत्र भुराराम जाति भील निवासी विजय नगर धउआ पुलिस थाना सदर जैसलमेर व एक विधि से सघर्षरत किशोर को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो तीनों ने आरंग स्थित एक्मे कम्पनी के प्लांट से केबल आदि विद्युत उपकरणों की चोरी करना स्वीकार किया जिस पर मुलजिमान महिपालदान व विक्रम को गिरफतार कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर चोरी के माल की बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं। विधि से सघर्षरत किशोर को श्रीमान प्रिसिंपल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सूधार गृह में भिजवाया गया हैं।
यहां भी न्यूज़ पढ़े - https://www.jalorenews.com/2023/01/Succeeded-in-arresting-an-accused-with-a-revolver-and-live-cartridges.html
पुलिस टीम
1. रामप्रतापसिंह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना शिव
2. हरीराम स.उ.नि. प्रभारी चौकी भींयाड़
3. लक्ष्मणसिंह हैड कानि.122, पुलिस चौकी भींयाड़
4. नीम्बसिंह कानि.220, पुलिस थाना शिव
5. रतनसिंह कानि.668, पुलिस थाना शिव
6. मोहनलाल कानि.1645, पुलिस चौकी भींयाड़
7. देराजराम कानि.1469, पुलिस चौकी भींयाड़
8. दीपराज कानि.1542, पुलिस थाना शिव
9. पुखराज कानि.1520, पुलिस चौकी भींयाड़
10. दौलतसिंह कानि.567, पुलिस थाना शिव
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें