95 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा-चुरा सहित 1 अभियुक्त गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
1-accused-arrested-with-95-kg-illegal-opium-doda-chur |
95 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा-चुरा सहित 1 अभियुक्त गिरफ्तार - JALORE NEWS
भीलवाड़ा ( 17 जनवरी 2023 ) पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ द्वारा अवैध मादक प्रदार्थो की धरपकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित टीम द्वारा जलियां चेकपोस्ट पर नाकाबंदी कर एक क्रीएटा कार से 95 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा-चुरा जब्त किया गया पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान एक क्रीएटा कार नम्बर एम एच 14 जीएक्स 0770 को चेकिंग हेतू रुकने का ईशारा किया गया जिस पर कार चालक द्वारा कार को नाकाबन्दी स्थल से वापस घुमाकर रॉन्ग साईड मे भागा जिस पर हरविन्दर सिह हैड कानि न 1584 मय जाप्ता द्वारा पिछा किया गया तो कार अनियन्त्रित होकर पत्थर से टकराई जिस पर कार चालक ने भागने का प्रयास किया जिसको पीछा कर पकड़ा गया, कार की तलाशी लेने पर कार मे अवैध अफीम डोडा चुरा होने पर हरविन्दर सिह हैड कानि ने थाना इंचार्ज, अश्विनी कुमार उ नि को सूचना दी इस पर थाना इंचार्ज द्वारा मोके पर पहुंच आवश्यक कायर्वाही की गई।पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सुरेश पिता कालुराम बिश्नोई उम्र 28 साल निवासी उदाणीयो की ढाणी सदरी थाना लोहावट जिला जोधपुर होना बताया व मौके से फरार होने वाले व्यक्ति का नाम तुफान होना बताया, अभियुक्त सुरेश की कब्जे शुदा कार से कुल 5 प्लास्टिक के कटटो से 95 किलाेग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है_
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें