जनरेटर चोरी की वारदात का खुलासा, विधि से सघर्षरत 2 किशोर को सरक्षण में लिया जाकर चोरी का जनरेटर बरामद - JALORE NEWS
![]() |
Generator-theft-incident-revealed-stolen-generator |
जनरेटर चोरी की वारदात का खुलासा, विधि से सघर्षरत 2 किशोर को सरक्षण में लिया जाकर चोरी का जनरेटर बरामद - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 17 जनवरी 2023 ) जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं मुलजिमानों की ़गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नितेश आर्य व श्रीमति निरज शर्मा वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्रीमति डिम्पल कुवंर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 62 केवीए जनरेटर चोरी का खुलासा कर 2 विधि से सघर्षरत किशोरो को पुलिस सरक्षंण में लिया जाकर जनरेटर बरामद किय गया।
घटना का विवरण :-दिनांक 15.01.2023 को प्रार्थी श्री दीपक पी बाफना जाति जैन निवासी रावली गली बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा ने पुलिस थाना जसोल में रिपोर्ट पेश की कि हमारे हिमाडा रिसोर्ड में 62 केवीए महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कंपनी का जनरेटर को किसी अज्ञात चोर चुरा कर ले गया जिसकी किमत 09 लाख रूपये थी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस :-जनरेटर चोरी वारदात को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल के नेतृत्व में अन्वेषण अधिकारी श्री वीरसिंह हैड कानि0 एवं गठीत टीम द्वारा प्रकरण में घटनास्थल निरीक्षण एवं अनुसंधान करते हुए आसूचना से चोरी के आरोपियों के सम्बन्घ में जानकारी कर प्रकरण में जनरेटर चोरी करने वाले 02 विधि से सघर्शरत किशोरो को संरक्षण में लिया जाकर अन्वेषण पूछताछ की गई जिस पर किशोरो ने जनरेटर चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया जिस पर किशोरो के कब्जा से चोरी किया गया जनरेटर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। प्रकरण में अग्रीम अनुंसधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम
(1) श्रीमति डिम्पल कुवंर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल
(2) श्री वीरसिंह हैड कानि0 593 पुलिस थाना जसोल
(3) श्री किसनाराम कानि0 1688 पुलिस थाना जसोल
(4) श्री गेनाराम कानि0 1463 पुलिस थाना जसोल
(5) श्री चाउण्डसिंह कानि0 242 पुलिस थाना जसोल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें