Jalore News
मोदरान मे श्रद्धा एवं उत्साह से मना मकर संक्रांति का पर्व गायों को 151 किलो लापसी खिलाई - JALORE NEWS
![]() |
Festival-of-Makar-Sankranti-celebrated-with-devotion-and-enthusiasm-in-the-field |
मोदरान मे श्रद्धा एवं उत्साह से मना मकर संक्रांति का पर्व गायों को 151 किलो लापसी खिलाई - JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित
मोदरान ( 16 जनवरी 2023 ) मकर संक्रांति का पर्व जिलेभर में धार्मिक एवं पारंपरिक ढंग से मनाया गया। ठंड का भी असर पर्व पर पुरे दिन दिखाई दिया। पवित्र श्री आशापुरी मंदिर, श्री अणदारामजी गुरुदेव मंदिर मे पुरे दिन श्रद्धालुओं की भीड लगी रही । श्रद्धालुओं ने अपने सामर्थ्य के अनुसार ब्राह्मणों को दान किया।
गोशालाओं में गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया गया। वहीं बहुत सी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने मकर संक्रांति पर श्री अणदारामजी सेवा संस्थान मोदरान गुरु मंदिर की तरफ से मकर संक्रांति पर्व पर 151 किलो की लापसी गौ शाला मे गायों को वितरण किया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष धनराज सोनी सहित कई सोनी समाज के समाज बंधुओं ने भाग लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें