Rajasthan School Holidays , राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी की आई नई डेट देंखे - JALORE NEWS
![]() |
Winter-holidays-extended-in-Rajasthan-schools |
Rajasthan School Holidays , राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी की आई नई डेट देंखे - JALORE NEWS
Rajasthan Weather News: शीतलहर को देखते हुए बीकानेर से राजस्थान के सभी स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र जारी किया गया. कल जहां शीतकालीन छुटियां खत्म हो रही थी, वहीं आज माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक ने पत्र जारी किया है. दरअसल, पिछले 25 दिसंबर से ही स्कूलों की छुट्टी चल रही है. इस बीच कई बार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई.
रविवर देर शाम को यह आदेश जारी किया गया. इसके बाद से माना जा रहा है कि 18 जनवरी तक की छुट्टी दी जाएगी. जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि अब जयपुर के कलक्टर पर निर्भर करेगा कि वो छुट्टी को बढ़ाएंगे या नहीं, क्योंकि अब निर्णय उन्हीं को लेना है. ।
यहां है नया आदेश जारी किया - here is the new order issued
क्या राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई गई है?
Winter holidays extended in Rajasthan schools जयपुर समेत कई जिलों में 16 जनवरी से स्कूल खुलने वाले हैं, हालांकि शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों के स्कूलों की छुट्टियां और समय बदलने पर काम किया जाए. 15 से 17 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर जैसे जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है.
16 शहरों को येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे हफ्ते जोरदार सर्दी होने के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जाने की संभावना जताई जा रही है. जयपुर, झुंझून, झालावाड़, अलवर समेत अलग-अलग जिलों में 15 जनवरी तक स्कूल बंद थे लेकिन इन छुट्टियों के अवकाश आगे बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है.
बीकनेर से जारी पत्र में लिखा गया है कि राज्य में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित समस्त राजकीय और निजी स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया था. साथ ही विद्यार्थियों के अवकाश करने के लिए कलक्टर को 15 जनवरी, 2023 तक अधिकृत किया गया था. पत्र में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर उक्त अवधि को 15 जनवरी से बढ़ाकर 18 जनवरी 2023 तक करने की बात लिखी गई है.
पत्र में अपने जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिले में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए यथावश्यक निर्णय लेने की बात कही गई है. इस आदेश के बाद अब सारा निर्णय सभी जिला कलक्टर्स पर निर्भर करेगा.
स्कूल और बच्चों का आंकड़ा - school and children data
जयपुर में जहां 3615 सरकारी स्कूल हैं, वहीं लगभग 4 हजार प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है. इसमें सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक कुल 29,5395 छात्र-छात्रा अध्ययनरत हैं. वहीं प्राइवेट स्कूलों में भी कुल 2 लाख से अधिक स्टूडेंट पढ़ते हैं. वहीं कक्षा 8 से ऊपर के अधिक छात्र हैं. सभी को शीतलहर से बचाने के लिए सरकार ने यह नियम बनाया है. जयपुर जिले में कुल लाखों बच्चों के लिए बड़ी खबर है कि 18 जनवरी तक स्कूल बंद हो सकते हैं.
शिक्षा विभाग ने लिखा था पत्र - Education Department wrote a letter
जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि उन्होंने छुट्टी के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है. शीतलहर के बढ़ जाने से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. फिलहाल लाखों बच्चों के लिए स्कूल को 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था. 16 जनवरी से फिर स्कूलों को खोला जाना है. मौसम विभाग ने लगातार अपडेट किया है और प्रशासन उस पर कार्रवाई कर रहा है.
पहली से 8 वीं तक के लिए यह आदेश - This order for 1st to 8th
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह स्पष्ट किया गया है कि यह नियम केवल पहली कक्षा से लेकर 8 वीं तक ही रहेगी। राजधानी जयपुर की बात करे यहां जिला कलेक्टर ने कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का आदेश जारी किया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो सरकारी और प्राइवेट स्कूल सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे। उनकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 0141-2704293 पर की जा सकती है।
कड़ाके की ठंड से ठिठुरा प्रदेश - cold state
मकर संक्रांति के बाद से ही देशभर में सर्दी ने जोर मारा है। राजस्थान में शनिवार से बर्फीली हवाएं चल रही है। कड़ाके की ठंड ने पूरे प्रदेश को ठिठुर रहा है। जयपुर के जोबनेर, सीकर के फतेहपुर, माउंट आबू के अलावा चूरू जिले में तापमान माइनस में चला गया है। राजस्थान के पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। लोगों के हाथ-पांव ठंड के कारण सुन्न हो रहे हैं। बढ़ती सर्दी के चलते लिहाजा शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को राहत दी गई है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें