विधालय सहायकों ने नियमितिकरण के लिए दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Memorandum-given-for-regularization-of-school-assistants |
विधालय सहायकों ने नियमितिकरण के लिए दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 21 जनवरी 2023 );जालोर जिले के पंचायत सहायकों ने संविदा कर्मियों के नियमितिकरण के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि सरकार के 2018 के चुनावी घौषणा पत्र मे किया नियमितिकरण का वादा पुरा करने के लिए आज मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पारसमल राठौड़ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे बताया गया कि सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था लेकिन सरकार ने सिर्फ संविदा से फिर से संविदा मे डालना उनके साथ घोर अन्याय किया
जिससे तमाम संविदाकर्मी आग बबुला होकर प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन दिनांक 21जनवरी से कलेक्टरेट के सामने शुरू किया जाऐगा जो संविदाकर्मीयो नियमित करने तक जारी रहेगा तहसीलदार को ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली जिला कोषाध्यक्ष अचलाराम मेघवाल जिला संयोजक हाप्पुराम विश्नोई अखेराजसिंह दासपा छोगाराम आलडी गोपालसिंह आकोली आदि विधायक सहायकों ने दिया ज्ञापन।।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें