कुण्डलपुर के बड़े बाबा का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया - JALORE NEWS
![]() |
Salvation-welfare-festival-of-Bade-Baba-of-Kundalpur-celebrated |
कुण्डलपुर के बड़े बाबा का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया - JALORE NEWS
जयपुर / बामनवास ( 21 जनवरी 2023 ) संकल दिगम्बर जैन समाज ने शुक्रवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव ऋषभदेव भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर आदिनाथ भगवान का अभिषेक और शान्तिधारा करने का सौभाग्य सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार जैन को प्राप्त हुआ एवं सभी श्रावक -श्राविकाओ ने सुनील जैन के निर्देशन में ऋषभ देव भगवान की विशेष पूजन,शास्त्र स्वाधाय किया गया l
इस अवसर पर प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि भगवान ऋषभ देव जैन धर्म के प्रथम श्रवण,पहले राजा, असी (सैनिक कार्य),मसीह(लेखन कार्य),कृषि,ज्योतिष व्यापार,कला एवं शिल्प कारीगर के प्रतिपादक थे l उन्होंने दुनिया को सभी प्रकार के कार्यों में मार्गदर्शन प्रदान किया l इन्हे ऋषभनाथ,आदिबह्मा,वृषभदेव, आदिनाथ आदि नामो से भी जाना जाता है इनके पुत्र चक्रवर्ती सम्राट भरत के नाम पर हमारे देश का नाम भारतवर्ष पड़ा l
इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज पिपलाई ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा वेब मिडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और अल्पसंख्यक मामलात कैबिनेट एवं राज्यमंत्री तथा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव ऋषभदेव भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याण महोत्सव पर नए सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने की मांग की l
इस अवसर पर रमेश जैन,मुकेश जैन, विनोद जैन,आशु जैन,सुमनलता जैन,आशा जैन,रजनी जैन,ललिता जैन,सपना जैन, राजुल जैन,जिनेन्द्र जैन,एकता जैन सहित कई श्रावक -श्राविकाए उपस्थित थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें