बजट 2023-2024 की समीक्षा बैठक आयोजित -JALORE NEWS
![]() |
Secondary-market-yard-will-be-established-in-Jiwana |
बजट 2023-2024 की समीक्षा बैठक आयोजित -JALORE NEWS
जालौर ( 21 फरवरी 2023 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सोमवार को वीसी के माध्यम से राज्य सरकार के बजट 2023-2024 की समीक्षा बैठक आयोजित हुइ।
बैठक में उन्होंने सीएमडब्लूएमएस पोर्टल पर प्रत्येक 15 दिवस के उपरान्त जियोटैगिंग प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना यथा आई.एम. शक्ति उड़ान योजना एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को कहा कि बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए संबंधित अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित अवधि में इसे पूर्ण करने हेतु मनोयोग एवं निष्ठा से कार्य करने की बात कही।
इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
जीवाणा में होगी गौण मंडी यार्ड की स्थापना - Secondary market yard will be established in Jiwana
जालौर ( 21 फरवरी 2023 ) राज्य सरकार ने ग्राम जीवाणा में गौण मंडी यार्ड स्थापित करने की घोषणा की हैं जिससे जीवाणा के आस पास के कुल 17 ग्राम पंचायतों को इसका लाभ मिल सकेगा।
कृषि विभाग के शासन उप सचिव कुंतल विश्नोई ने अधिसूचना जारी कर बताया की कृषि उपज मंडी समिति जालोर द्वारा मंडी क्षेत्र के ग्राम जीवाणा में गौण मंडी घोषित किए जाने का निर्णय किया गया है जिसमें ग्राम पंचायतें बावतरा, भुंडवा, दादाल, देता कंला, जीवाणा, खेतलावास, कोमता, मैंगलवा, सांगाणा, सिराणा, तेजा की बेरी, डाबली, सुराणा, तालियाणा, तिलोडा, जालमपुरा एवं आलवाडा सम्मिलित की गई।
उक्त घोषणा राजस्थान कृषि उपज विपणी अधिनियम के अंतर्गत प्रदत शक्तियों के तहत की गई हैं। गौण मंडी जीवणा की उक्त सीमाओं के अंदर निर्मित भवन, दुकानें एवं भूभाग आदि सम्मलित होगें।
अधिसूचना के अनुसार पूर्व में बावतरा व कोमता गांव तक, पश्चिम में डाबल व खेतलावास तक, उत्तर में सिराणा एवं जालमपुरा गांव तक एवं दक्षिण में दादाल तथा देता कंला गांव तक गौण मंडी की सीमाएं होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें