जिला कलक्टर रहे सायला उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर , क्षेत्र में बेमौसम बारिश से हुए रबी की फसल में हुए नुकसान का लिया जायजा - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-visited-Sayla-sub-division-area-took-stock-of-damage-caused-to-rabi-crops-due-to-unseasonal-rains-in-the-area |
जिला कलक्टर रहे सायला उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर , क्षेत्र में बेमौसम बारिश से हुए रबी की फसल में हुए नुकसान का लिया जायजा - JALORE NEWS
जालौर ( 9 मार्च 2023 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने गुरूवार को सायला उपखण्ड क्षेत्र के सिराणा ग्राम पहुँच बेमौसम बारिश से हुए रबी की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने सिराणा में किसानों से संवाद करते हुए जीरे व ईसबगोल की फसल को हुए बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बात करते हुए उपखण्ड अधिकारी को विशेष गिरदावरी कार्य को पूर्ण कर रिपोर्ट भिजवाने को लेकर निर्देश दिए।
गौरतलब है कि मुख्य सचिव द्वारा वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना में जिले में विशेष गिरदावरी कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जिसे पूर्ण की उसकी रिपोर्ट 7 दिवस में आपदा प्रबंधन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाया जाना है जिससे किसानों को फसल खराबे का मुआवजा मिल सकें।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के संबंध में क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है साथ ही ग्राम स्तर पर पटवारियों द्वारा किसानों से संवाद स्थापित कर बीमा क्लेम के संबंध में आवेदन प्रक्रिया भी समझाई जा रही है। वही फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को किसानों की फसल नुकसान से संबंधित प्राप्त सूचनाओं को रजिस्टर्ड कर आवश्यक कार्यवाही करने को लेकर निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर ने जीवाणा अनार मण्डी का किया अवलोकन
जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा दूधवा ग्राम में अनार उत्पादक किसानों से चर्चा कर अनार की खेती, संग्रहण, रख-रखाव, विक्रय आदि प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अनार बगीचे में पहुंचकर किसानों द्वारा अपनाई जा रही नवाचार पद्धतियों को देखा एवं उत्पादन के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत जिला कलक्टर द्वारा जीवाणा अनार मण्डी का अवलोकन कर व्यापारियों से चर्चा की।
इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, कृषि अधिकारी अर्जुनसिंह सहित कृषक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें