घर से सोने चांदी के जेवरात व रूपये चुराने के प्रकरण का खुलासा,एक मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Five-tola-gold-jewellery-60-tola-silver-jewelery-and-Rs-25000-cash-recovered |
पांच तोला सेने के जेवरात, 60 तोला चांदी के जेवरात व 25000 नकद रूपये बरामद - Five tola gold jewellery, 60 tola silver jewelery and Rs 25,000 cash recovered
बाड़मेर ( 9 मार्च 2023 ) परिवार के सभी सदस्य भाई के घर पर सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गए। पीछे पड़ोसी ने ही घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व कैश रुपए चुरा कर ले गया। घटना बाड़मेर जिले के सनावड़ा सादुलोनियों का तला गांव की है। पुलिस ने 24 घंटों में खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 5 तोला सोने के आभूषण और 60 तोला चांदी के आभूषण बरामद करने के साथ 25 हजार रुपए कैश बरामद किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री किशनसिह चारण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर मय पुलिस टीम द्वारा घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 5 तोला सोने के जेवरात, 60 तोला चादी के जेवरात व 25000 रूपये बरामद कर एक मुलजिम को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण -
प्रार्थी जगदीश कुमार पुत्र श्री आईदानराम निवासी सादुलोनियो का तला सनावडा ने दिनांक 07.03.2023 को पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06.03.2023 को में व मेरी पत्नी सामाजिक क्रार्यक्रम में भाई के घर गये हुए थे पीछे रात्रि के समय किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर पांच तोला सेने के जेवरात, 60 तोला चादी के जेवरात व 46000 नकद रूपये चोरी करना वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस -
श्री किशनसिह चारण निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर के नेतृत्व में थाना से जितेन्द्र कुमार हैड कानि. 854 मय टीम द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करते हुए अज्ञात मुलजिम के सम्बन्घ में जानकारी करते हुए आसूचना से भवराराम पुत्र श्री अचलाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी सादुलानियो का तला सनावडा पुलिस थाना सदर बाडमेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफतार कर उसकी निशादेही से पांच तोला सोने के जेवरात, 60 तोला चांदी के जेवरात व 25000 रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की गई। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि0 854 का विशेष योगदान रहा है।
पुलिस टीम -
1 श्री किशनिंसह चारण निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर
2 श्री जितेन्द्र कुमार हैडकानि 854 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
3. श्री सुरेश कुमार कानि 1466 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
4. श्री चन्द्रशेखर कानि 07 पुलिस थाना सदर बाडमेर
5. श्री भगवानाराम चालक कानि 1913 पुलिस थाना सदर बाडमेर।
6. श्री महिपालसिह हैडकानि डीसीआरबी बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें