स्वर्गीय हीरालाल टांक (शास्त्री) युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत कुमावत -JALORE NEWS
![]() |
Late-Hiralal-Tank-Shastri-a-source-of-inspiration-for-youth-Kumawat |
स्वर्गीय हीरालाल टांक (शास्त्री) युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत कुमावत -JALORE NEWS
पाली ( 8 मार्च 2023 ) उपखंड सुमेरपुर में वासु पुज्य कालोनी भैरू चौक में समाज सेवी स्वर्गीय हीरालाल टांक (शास्त्री) की स्मृति में पौधा रस्म का आयोजन रखा गया, पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने समाज सेवी हीरालाल टांक को श्रद्धांजलि अपित की साथ ही, पत्नी मीरा देवी,व पुत्र प्रदीप टांक-गीता देवी तथा लक्ष्मण टांक अपने पिताजी की स्मृति में 101 विलुप्त गौरेया संरक्षण के गौरेया हाऊस व 21 पौधे भेट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया समाज सेवी हीरालाल टांक (शास्त्री) स्कूली समय से देश भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत सामाजिक कार्यो हमेशा सकिय रहते हैं
88 से अधिक आर्थिक स्थिति से कमजोर बालिकाओं का विवाह करवाया,गो सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहते थे पुरे गोडवाड पाली,सिरोही क्षेत्र के समाज सेवी व पर्यावरण प्रेमीयो ने शोक व्यक्त किया,कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमीयो द्वारा पोकरी बाई व योगेश टांक, व खुशवीर नौनिहालों को बरगद, पीपल, गुलर का पौधा सिचिंत करने व उसके महत्व को बताया कि व्यक्ति जब की मृत्यु होती है तब एक पेड की आहुति दी जाती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधे का संरक्षण कर प्रकृति को बचाने का छोटा सा प्रयास जरूर करना चाहिए
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में लक्ष्मण कुमार टांक, मंछाराम टांक, भरत कुमावत, भंवर प्रजापत, मोहनलाल, नरेंद्र मीणा, ईश्वर बारेवडा, रमेश टांक , महेंद्र टांक, प्रकाश कुमार, योगेश, सुमित, कैलाश सहित टांक परिवार व पर्यावरण प्रेमी उपस्थिति रहे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें