उपनेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में दिगम्बरत्व का किया अपमान - JALORE NEWS
![]() |
Deputy-Leader-of-the-Opposition-insulted-Digambara-in-the-Assembly |
उपनेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में दिगम्बरत्व का किया अपमान - JALORE NEWS
जयपुर ( 8 मार्च 2023 ) जैन धर्म क्या आज इतना हल्का और कमजोर हो गया है की उनके भगवानो,तीर्थंकर,तीर्थो,संतों मुनिराजो के बारे में कोई भी कैसा भी कही भी जो मर्जी अपशब्द बोल दे मजाक बना दे तिरस्कार कर दे ये बहुत ही चिंतनीय है समय की बिडंबना है 2 मार्च के दिन राजस्थान विधानसभा के पवित्र सदन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने दिगम्बरत्व पर ऐसी टिप्पणी की जिससे भारतीय संस्कृति की अति प्राचीनतम व पौराणिक दो धाराएं वैदिक संस्कृति एवम् श्रवण संस्कृति दोनो का बहुत अपमान हुआ जिससे कारण वैदिक संस्कृति और श्रवण संस्कृति को मानने वाले आमजन की भावनाएं बहुत आहत हुई है एवं विधानसभा के सदन की गरिमा का सत्यानाश हो गया l अगर उपनेता प्रतिपक्ष इसके लिए विधानसभा में और सार्वजनिक रूप से वैदिक संस्कृति और श्रवण संस्कृति के उपासको से माफी भी मांगे और राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी यह असंसदीय व्यक्तत्व को विधानसभा की कार्यवाही से हटा भी दे तो भी आमजन की पीड़ा कम नहीं हो पाएगी l
दिगम्बरत्व का महत्त्व
पौराणिक साहित्यविद तो शिव को दिगम्बरत्व के ही प्रतीक निरूपित करते है और श्रवण संस्कृति दिगम्बरत्व एवं वीतराग मार्ग का परिचायक है अहिंसा,अपरिग्रह,तप,त्याग व संयम इसकी शिखर यात्रा के घोतक है भगवान ऋषभदेव ने असि मसि -कृषि के मूल्यवान सिद्धांतो प्रतिपादन कर व्यक्ती के अंतरंग और बहिरंग दोनों ही तलो पर उन्नयन की शिक्षा प्रदान की थी इन्हे दिगम्बरत्व संस्कृति का जनक कहा जाता है l
जैन धर्म एक विज्ञान है और वह दिगम्बरत्व के सिद्धान्त का प्रचारक अनादि काल से रहा है l उसके साधु इस प्राकृत वेश में शीलधर्म के उत्कृष्ट पालक और प्रचारक तथा इन्द्रियजयी योगी रहे है,जिनके सम्मुख सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य और सिकन्दर महान जैसे शासक नतमस्तक हुए थे और जिन्होंने सदा ही लोक कल्याण किया है ऐसे ही दिगम्बर मुनियों के संसर्ग में आये हुए अथवा मुनिधर्म से परिचित विद्वान भी आज इन तपोधन दिगम्बर मुनियों के चरित्र से प्राभावित हुए है l वे उन्हें राष्ट्र का बहुमूल्य हीरा समझते है l
उपनेता प्रतिपक्ष के बयान पर संगठनों की प्रतिक्रिया
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने बताया कि सबसे उच्च पद जो कि मनुष्य धारण कर सकता है वह दिगम्बर मुनी का पद है l इस अवस्था में मुनष्य साधारण मनुष्य ना रहकर अपने ध्यान के बल से परमात्मा का मानो अंश हो जाता है l जब मनुष्य निर्माणी (दिगम्बर) साधु हो जाता है तब उसको इस संसार से कुछ प्रयोजन नहीं नही रहता है और वह पुण्य - पाप,नेकी -बदी को एक ही दृष्टी से देखता है l ऐसे संतो अमर्यादित टिप्पणी कर उनका उपहास करना आप जैसे वरिष्ठ राजनेता शोभा नही देता नेता प्रतिपक्ष जी l
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिगम्बरत्व पर दिए गए बयान के कारण जैन समुदाय की भावनाएं आहत हुई है उन्हे नैतिकता के आधार पर नेता प्रतिपक्ष पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए वे अब इस पद के योग्य नहीं रहे है और विधानसभा के अध्यक्ष महोदय को विधानसभा के अध्यक्ष के पैनल सदस्य जे.पी. चंदेलिया और मंत्रीगण एवं विधायकों पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए जो पीछे से राजेन्द्र जी राठौड़ के व्यक्तत्व पर हंसी के ठहाके लगा रहे थे lआगमी भविष्य में किसी भी धर्म की भावनाएं विधानसभा और लोकसभा में आहत ना हो व जैन समुदाय तीर्थंकर,संतों /आचार्यों पर टिप्पणी करने वाले राजनेताओं पर उचित कार्यवाही के लिए विधानसभा अध्यक्ष,लोकसभा अध्यक्ष,अल्पसंख्यक मंत्रालय,अल्पसंख्यक मामलात विभाग,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग और राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखा है I
वरिष्ठ समाज सेवी लोकेश बापना ने बताया कि उपनेता प्रतिपक्ष की घटिया सोच पर!विचारों का नंगापन है,तुम्हारे नग्न आचरण की तुलना किसी के आदर्श,श्रद्धा और आस्था के प्रतीक से मत करो!इन्हें सांसारिक और आध्यात्मिकता का अंतर मालूम नहीं है और बनने चले हैं,मुख्यमंत्री!हमारे संतों के प्रति हेय दृष्टि का भाव उजागर कर इन्होंने अपनी वैचारिक नग्नता का इजहार किया है ?
क्या है आक्रोशित होने की वजह
राजस्थान विधानसभा बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से नंगे पैर घूम रहे कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत का समर्थन करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में पूजनीय संतों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह मदन प्रजापत की मांग का समर्थन करते हैं मुझे इनके साथियों ने बताया कि यह दिगम्बर जैन की तरह वस्त्र भी उतरेंगे lउस दृश्य को देखकर मेरी आत्मा भी कांप जाएगी जिस दिन मेरा यह छोटा भाई दिगम्बर जैन के वस्त्रो मे यहां आयेगा l इसलिए मैं मांग करता हूं की मदन जी को दिगम्बर जैन मत बनने देना l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें