धानसा के श्री जालंधर नाथ महादेव मंदिर में मेला भरा - JALORE NEWS
![]() |
A-fair-was-held-at-Shri-Jalandhar-Nath-Mahadev-Temple-in-Dhansa. |
धानसा के श्री जालंधर नाथ महादेव मंदिर में मेला भरा - JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 8 मार्च 2023 ) निकटवर्ती धानसा गांव में बुधवार को जालंधर नाथजी महादेव मंदिर परिसर में वार्षिक मेले का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
जानकारी के अनुसार धानसा गांव में हर वर्ष होली के तीसरे दिन श्री जालंधर नाथजी महादेव मंदिर परिसर में वार्षिक मेले का आयोजन होता है जिसमें श्रद्धालु जालंधर नाथजी महादेव के दर्शन करते हैं।
मेले में बच्चों के लिए झूले व हाट बाजार लगाया गया था जिसमें लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जालंधर नाथजी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामसीन पुलिस थाना क्षैत्र के मोदरान पुलिस जाब्ता भी तैनात था।
इन गांवों से पहुंचे श्रद्धालु
मेले में मोदरान, बोरटा, लेदरमेर, बासडा धनजी, मडगाव, रानीवाडा काबा, सरत, बाकरा, रेवतडा,बैरठ,धनानी, थलवाड़, रुचियार, पांथेडी, सैरना, लोदराऊ सहित कई गांवो से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। इसी तरह निकटवर्ती मोदरान के श्री माँ आशापुरी माताजी मंदिर में मेले का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें