10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद करने में सफलता एक मुलजिम गिरफतार - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-recovering-10.50-grams-of-illegal-drug-smack-one-accused-arrested |
10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद करने में सफलता एक मुलजिम गिरफतार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 1 अप्रैल 2023 ) जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् श्री नितेश आर्य अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा एमआरटी रोड़ कस्बा धोरीमन्ना में मुलजिम गेनाराम को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर एमआरटी रोड़ कस्बा धोरीमन्ना में गेनाराम पुत्र बाबुलाल जाति मेगवाल निवासी एमआरटी रोड़ धोरीमन्ना को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 10.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर मुलजिम गेनाराम को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धोरीमन्ना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्घ में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
1. श्री सुखराम विश्नोई उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना।
2. श्री दुर्गाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना।
3. श्री खानुखान हैड कानि. 363 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
4. श्री जगदीश कानि. 581 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
5. श्री जगाराम कानि 1420 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
6. श्रीमती गोगी महिला कानि. 1803 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
7. श्री श्रीराम कानि. चालक 650 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें