15 दिवसीय यातायात जागरूकता पखवाड़े का शुभारम्भ - JALORE NEWS
![]() |
15-divaseey-yaataayaat-jaagarookata-pakhavaade-ka-shubhaarambh |
15 दिवसीय यातायात जागरूकता पखवाड़े का शुभारम्भ - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 25 अप्रेल 2023) महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर, जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट बाड़मेर एवं पुलिस अधीक्षक बाड़मेर तथा अति.जिला कलेक्टर बाड़मेर, अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर द्वारा सड़क दुर्धटनाओ की रोकथाम एवं मानव जीवन बचाने के लिए 15 दिवसीय ( दिनांक 25.04.23 से 10.05.23 तक) चलाये जाने वाले यातायात जागरूकता पखवाड़े के सम्बध मे पोस्टर विमोचन कर पखवाडे का शुभारम्भ किया।
उक्त पखवाड़ा जोधपुर रेन्ज के सभी जिलो मे चलाया जायेगा। यातायात जागरूकता पखवाड़े का मुख्य उदेश्य सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम एवं मानव जीवन बचाने के लिए आमजन को जागरूक करना है। अभियान के दौरान पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा आमजन को जागरूक कर यातायात नियमो का पालन करने तथा वाहन सतर्कता पूर्वक चलाने आदि के बारे मे जानकारी व समझाईस की जायेगी।
आमजन से अपील की जाती है पैदल, साईकल व रिक्शा चालक सदैव सड़क के बांयी ओर चले, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल नही करे, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करे तथा नशे की हालत मे वाहन कतई नही चलाये, अपने वाहन को लापरवाही से नही चलाये तथा न ही ओवरटेक करे साथ ही नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नही दे। वाहन मे ईधन के लिए अतिरिक्त टेंक नही लगाये जावे। वाहनो के आगे व पिछे रेडियम रिफलेक्टर लगाये जावे, रात्री मे डिंपर का प्रयोग किया जावे।
किसी भी दुर्घटना की सूचना तुरन्त कन्ट्रोल रूम या निकटतम पुलिस थाना पर दे। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करना आपका नैतिक कर्तव्य है उनकी मदद करने पर पुलिस परेशान नही करती है और न ही अपना नाम बताना आवश्यक है। सड़क दुर्घटना से बचने हेतु सुड़क सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए मानव जीवन बचाने मे सहयोग करे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें